15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज की कार को टे्रलर ने मारी टक्कर

CG News: पामगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश की कार को गुरुवार की देर शाम टे्रलर ने सामने से टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज की कार को टे्रलर ने मारी टक्कर

CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज की कार को टे्रलर ने मारी टक्कर

पामगढ़। CG News: पामगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश की कार को गुरुवार की देर शाम टे्रलर ने सामने से टक्कर मार दी। हालांकि कार से हरवंश जस्ट उतरी थी। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस दौरान उनके समर्थक बड़ी संख्या में खड़े होकर ट्रेलर को घेर लिया और मौके पर पुलिस बुलाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पामगढ़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने शेषराज हरवंश की कार को सामने से टक्कर मार दिया। इससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शेषराज हरवंश क्षेत्र में दौराकर जैसे ही वह अपने पामगढ़ कार्यालय पहुंची, इसके चंद मिनट बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने रांग साइड से कार को टक्कर मार दी। गनीमत रहा कि कार पर कांग्रेस प्रत्याशी शेष राज हरबंश नहीं बैठी थीं। जिसे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा है...अमित शाह


घटना के बाद मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पर राहगीरो की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। लोगों ने बताया कि शेषराज हरवंश जस्ट कार से उतरी और कार्यालय पहुंची थी। इसी दौरान घटना घटित हो गया।

यह भी पढ़ें: Diwali Festival 2023: धनतेरस पर आज पूरे दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त, बरसेगा धन, बाजार सजकर तैयार


समर्थकों की लगी भीड़
कांग्रेस पार्टी की तरफ से पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी की कार को टक्कर मारे जाने की घटना को सुनकर आसपास के उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। शुक्र है इस दौरान वे कार में नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उनकी हालत जानने के लिए उनके सकर्थक उन्हें देखने
टूट पड़े।