31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivah Muhurat 2025: अब एक माह तक कुंवारों को करना पड़ेगा इंतजार, अगले साल बजेगी शादी की शहनाई, जानें शुभ मुहूर्त…

Vivah Muhurat 2025: जांजगीर-चांपा जिले में इस साल का अंतिम मुहूर्त रविवार के बाद अब खरमास लग जाने के कारण शादी के मुहूर्त नहीं होने से माह भर तक शादी के मुहूर्त पर ब्रेक लग गया है।

2 min read
Google source verification
cg updates

Vivah Muhurat 2025: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में इस साल का अंतिम मुहूर्त रविवार के बाद अब खरमास लग जाने के कारण शादी के मुहूर्त नहीं होने से माह भर तक शादी के मुहूर्त पर ब्रेक लग गया है। अब अगले साल 2025 में 15 जनवरी से फिर शादी की गूंज सुनाई देगी। इस बीच कुंवारों को इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat: शादी-ब्याह के लिए नवंबर से अगले साल मार्च तक 25 मुहूर्त, देखें वैवाहिक लग्न की तारीख

Vivah Muhurat 2025: शहनाई पर विराम

शादी का इस साल का अंतिम मुहूर्त 15 दिसंबर को था। इसके बाद मलमास लग जाने के कारण शादी के मुहूर्त नहीं होने से शादी की शहनाई पर विराम लग गया। अब सीधे अगले साल 2025 में शादी के मुहूर्त 15 जनवरी से होने से फिर शादी होगी। ज्योतिषाचार्य पं. हरनारायण तिवारी के अनुसार 15 दिसंबर को खरमास लग जाएगा। सूर्य मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक मलीन रहेंगे।

शास्त्रों के अनुसार जब कभी सूर्य गुरू प्रधान राशि धनु में प्रवेश करते हैं, मलीन हो जाते हैं। इस अवधि में किसी भी तरह के मंगल कार्यों की मनाही रहती है। पिछले शादी के चार से पांच मुहूर्त में सैकड़ों की संया में शादियां हुई है। शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यो पर ब्रेक लग जाएगा। हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त तिथि का काफी महत्व है। कोई भी मांगलिक कार्य शुभ लग्न में ही होते हैं। खरमास 16 दिसंबर को सुबह 7.35 बजे से शुरू हो रहा है, यानि अब एक माह तक कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे।

अगले साल शादी के मुहूर्त

जनवरी- 16, 19, 22, 20, 23, 24, 29, 30

फरवरी- 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26

मार्च- 02, 03, 06, 07

अप्रैल- 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30

मई- 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28

Story Loader