
Vivah Muhurat 2025: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में इस साल का अंतिम मुहूर्त रविवार के बाद अब खरमास लग जाने के कारण शादी के मुहूर्त नहीं होने से माह भर तक शादी के मुहूर्त पर ब्रेक लग गया है। अब अगले साल 2025 में 15 जनवरी से फिर शादी की गूंज सुनाई देगी। इस बीच कुंवारों को इंतजार करना पड़ेगा।
शादी का इस साल का अंतिम मुहूर्त 15 दिसंबर को था। इसके बाद मलमास लग जाने के कारण शादी के मुहूर्त नहीं होने से शादी की शहनाई पर विराम लग गया। अब सीधे अगले साल 2025 में शादी के मुहूर्त 15 जनवरी से होने से फिर शादी होगी। ज्योतिषाचार्य पं. हरनारायण तिवारी के अनुसार 15 दिसंबर को खरमास लग जाएगा। सूर्य मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक मलीन रहेंगे।
शास्त्रों के अनुसार जब कभी सूर्य गुरू प्रधान राशि धनु में प्रवेश करते हैं, मलीन हो जाते हैं। इस अवधि में किसी भी तरह के मंगल कार्यों की मनाही रहती है। पिछले शादी के चार से पांच मुहूर्त में सैकड़ों की संया में शादियां हुई है। शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यो पर ब्रेक लग जाएगा। हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त तिथि का काफी महत्व है। कोई भी मांगलिक कार्य शुभ लग्न में ही होते हैं। खरमास 16 दिसंबर को सुबह 7.35 बजे से शुरू हो रहा है, यानि अब एक माह तक कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
जनवरी- 16, 19, 22, 20, 23, 24, 29, 30
फरवरी- 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26
मार्च- 02, 03, 06, 07
अप्रैल- 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
मई- 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
Updated on:
16 Dec 2024 04:57 pm
Published on:
16 Dec 2024 04:56 pm

बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
