
Vivah Muhurat 2024: देवउठनी ग्यारस से मांगलिक कार्यो का श्रीगणेश हो चुका है। मंगलवार से शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी हैं और आगे भी शुभ मुहूर्त में जमकर शादियां होंगी। आने वाले 15 दिनों में ही 9 शादी के मुहूर्त हैं।
इस माह ही कवर्धा में कई दर्जन शादियों की शहनाई सुनाई देगी। विवाह को लेकर लोगों में उत्साह है। बाजारों में लोग विवाह की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मैरिज हॉल व होटल को लेकर बुकिंग की गई है।
देवउठनी एकादशी से ही विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों के मुहूर्त की शुरुआत होने को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। अब आने वाले दिनों में मांगलिक कार्य के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही विवाह आदि मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। नवंबर में 9 और दिसंबर में 10 दिन तक शादी ब्याह की धूम रहेगी। 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगा। इस माह 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26 और 28 नवंबर को विवाह के मुहूर्त हैं। जबकि दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 और 15 को।
शादी वाले परिवारों में दूल्हा-दुल्हन आभूषणों की खरीदी की जाती है। इसी को देखते हुए सराफा में खासी ग्राहकी रहने की उमीद है। ज्वेलर्स संचालक ने बताया कि दीपावली के बाद सोने-चांदी के भाव में भी भारी अंतर आया है। दिवाली के आसपास गोल्ड के भाव 81 हजार रुपए प्रति तोला थे, वे अब घटकर 79 हजार 100 रुपए हो गए। लगभग दो हजार रुपए कम हुए हैं। इसी प्रकार चांदी के भाव 97 हजार रुपए से घटकर 93 हजार 300 प्रति किलो हो गए हैं, जिसका फायदा आने वाले दिनों में ग्राहकों को मिलेगा।
Updated on:
14 Nov 2024 02:14 pm
Published on:
14 Nov 2024 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
