10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीली शराब से 3 की मौत मामले में बड़ा खुलासा: पति की हत्या करने पत्नी ने प्रेमी के साथ रची थी साजिश, बेवजह मारे गए 2 दोस्त

Triple murder case solved: जांजगीर-चांपा जिले में 4 सितंबर को जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की हो गई थी मौत, पत्नी ने देशी शराब में मिलाया था जहर, पति ने पहले तो खुद शराब पी फिर उसके 2 दोस्त आ गए तो उन्हें भी पिला दिया था

2 min read
Google source verification
Triple murder case solved

Triple murder accused arrested

जांजगीर-चांपा. Triple murder case solved: 4 सितंबर को जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत मामले में जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल एक महिला का अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध था। यह बात जब उसके पति को पता चली तो वह उससे मारपीट करता था। इससे परेशान पत्नी ने पति की हत्या करने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची थी। उसने देशी शराब में जहर मिलाकर पति को पीने के लिए दिया था। इस दौरान पति के 2 दोस्त आ गए और उन्होंने भी शराब पी ली। इसके बाद तीनों की मौत हो गई थी। इस मामले में पति के दोनों दोस्त बेवजह ही मारे गए। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार का बुधवार को जेल भेज दिया है।


जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाही बाना निवासी जयंती साण्डे पति संतकुमार सांडे 44 वर्ष का प्रेम संबंध बलौदा के ग्राम ठडग़ाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह पत्नी से आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करने लगा।

पति की मारपीट से तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। 4 सितंबर की सुबह 8 बजे पति संतकुमार अपने गांव के ही 2 दोस्तों संजय साण्डे 33 वर्ष व जितेन्द्र सोनकर 35 वर्ष के साथ मछली मार कर घर आया। कुछ देर बाद संजय साण्डे व जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गए।

इधर पत्नी जयंती ने पति को पहले से जहर मिलाकर रखा हुआ देशी शराब पीने को दे दिया। इसी बीच दोनों दोस्त संजय साण्डे व जितेन्द्र सोनकर भी वहां आ गए। इसके बाद तीनों घर के पीछे चले गए और वहां जहर मिली शराब पी ली।

यह भी पढ़ें: Video: राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सिर पर शराब की बॉटल रखकर डांस का वीडियो वायरल, गाना है- ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी..’


तीनों की हो गई थी मौत
जहर मिली शराब पीने के बाद तीनों पानी-पानी कहकर छटपटाने लगे। तबियत अधिक खराब होने पर तीनों को इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर की भी मौत हो गई थी।


पीएम रिपोर्ट में शराब में जहर की पुष्टि
जहरीली शराब के सेवन से 3 युवकों की मौत मामले से राज्यभर में हडक़ंप मच गया था। सूचना पर अकलतरा पुलिस ने मामले को जांच में लिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में शराब के साथ जहर की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई।

इसके बाद पुलिस ने मृतक संतकुमार सांडे की पत्नी जयंती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी जयंती सांडे ने अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर पति व उसके दोस्तों की हत्या की बात स्वीकार की।

यह भी पढ़ें: अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा कारोबारी गिरफ्तार, बेटा फरार, छापेमारी में मिली मध्यप्रदेश की 387 लीटर शराब


प्रेमी-प्रेमिका को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी जयंती सांडे 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा व उसके प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर 47 वर्ष निवासी ठडग़ाबहरा थाना बलौदा को गिरफ्तार कर धारा 302, 328, 304, 34 के तहत पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।

कार्रवाई में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, एएसआई अरुण सिंह, बीपी खांडेकर, सियाराम यादव, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, विवेक सिंह एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।