31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बयान के सप्ताह भर बाद भी महिला की खुदकुशी मामले की फाइल ठंडे बस्ते में, मृतका के परिजनों का ये है आरोप

- महिला का फांसी लगने का कारण पति से लगातार विवाद होना और उसके द्वारा प्रताडऩा बताया गया था

2 min read
Google source verification
बयान के सप्ताह भर बाद भी महिला की खुदकुशी मामले की फाइल ठंडे बस्ते में, मृतका के परिजनों का ये है आरोप

बयान के सप्ताह भर बाद भी महिला की खुदकुशी मामले की फाइल ठंडे बस्ते में, मृतका के परिजनों का ये है आरोप

जांजगीर-चांपा. अकलतरा में युवा कांग्रेस नेता निखिल कौशिक की पत्नी चेतना कौशिक (29) की खुदकुशी मामले की फाइल मृतका के परिजनों के बयान के बाद भी ठंडे बस्ते में चली गई है। पुलिस अब तक कहते आ रही थी कि मृतका के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। इस कारण मामला पेंडिंग है। अब परिजनों का बयान दर्ज कराए एक सप्ताह हो चुका। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अब नवरात्रि के झमेले का बहानेबाजी कर रही है।

गौरतलब है कि बलौदा ब्लॉक यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राइस मिलर्स निखिल कौशिक की पत्नी चेतना (29) ने 14 सितंबर की दोपहर ढाई बजे अपने घर में फांसी लगा ली थी। महिला का फांसी लगने का कारण पति से लगातार विवाद होना और उसके द्वारा प्रताडऩा बताया गया था। मृतका के परिजनों का आरोप था कि चेतना की हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाई गई है और उसे फांसी का रूप दिया जा रहा है।

इसके चलते परिजन घटना दिनांक को घटना स्थल पर हंगामा कर रहे थे। परिजन चाह रहे थे कि पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस व डॉक्टर दबाव में आकर रिपोर्ट में गड़बड़ी कर सकते हैं। इस कारण अकलतरा तहसीलदार हरदयाल ठाकुर और बीएमओ अकलतरा के अलावा जांजगीर के दो डॉक्टरों की टीम मिलाकर चार डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग यानी खुदकुशी का मामला सामने आया।

Read More : विरोध के बावजूद नगरपालिका की नहीं खुल रही नींद, दहलीज पर कीचड़ आखिर कैसे मनाएंगे ग्रामीण दशहरा व दीवाली

इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बयान के लिए नोटिस दिया था, लेकिन परिजन पखवाड़े भर तक व्यक्तिगत कारणों के चलते अकलतरा थाने में बयान देने नहीं जा पाए थेे। सप्ताह भर पहले परिजनों ने अकलतरा थाने में बयान दर्ज करा चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि इन दिनों नवरात्रि की व्यस्तता के कारण मामले की जांच अधर में है, लेकिन बहुत जल्द इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा।

-मृतका की खुदकुशी मामले की जांच पूरी हो चुकी है। परिजनों ने प्रताडऩा के केस का आरोप लगाया है। यही वजह है कि महिला को फांसी लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक दो दिन में आरोपियों के खिलाफ धारा 306 यानि प्रताडि़त कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया जाएगा- परिवेश तिवारी, टीआई अकलतरा

-बहन के खुदकुशी मामले में अकलतरा पुलिस को हमारे परिवार वालों ने बयान दे दिया है। अब अकलतरा पुलिस को मामले की कार्रवाई के लिए कहा गया है, लेकिन अकलतरा पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है- दिग्विजय कौशिक, मृतका का भाई