8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा से पिकनिक मनाने आए नगरदा वॉटरफॉल में युवक की हत्या, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर….मचा हड़कंप

Janjgir Champa Crime News: नगरदा वॉटरफॉल में हादसा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है। पहले दो हादसे पहाड़ियों से फिसलने से हुए थे, जिनमें पहले ही एक घायल युवक की मौत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth killed by stabbing in Nagarda waterfall

नगरदा वॉटरफॉल में हत्या

CG Crime News: जांजगीर। नगरदा वॉटरफॉल में हादसा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है। पहले दो हादसे पहाड़ियों से फिसलने से हुए थे, जिनमें पहले ही एक घायल युवक की मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

घटना रविवार शाम की है। कोरबा जिला के दीपका के 15-17 युवक पिकनिक मनाने के लिए नगरदा आए थे। पिकनिक स्पॉट पर किसी बात को लेकर शुभमदास महंत व निखिल सिंह (17) के बीच विवाद हो गया। शुभम दास ने निखिल पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जहां निखिल मौके पर गिर गया।

यह भी पढ़े: सीएम भूपेश बघेल आज जगदलपुर के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर होगी चर्चा

उसके दोस्तों ने निखिल को लेकर चांपा के बीडीएम अस्पताल लेकर आए। लेकिन निखिल की रास्ते में मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शुभम दास महंत वारदात को अंजाम देने के बाद (Janjgir champa crime news) फरार हो गया। नगरदा थाना टीआई सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: CG Politics: बुलडोजर पर नहीं थम रही सियासत, CM बघेल ने कहा- अरुण साव अपने घर से पहले करें शुरुआत