
CG Election News 2023: कांग्रेस के नेता, मंत्री अवैध कारोबार में लगे: रमन सिंह
CG Election News: जशपुर जिले के तीनों विधानसभा सीटों, जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के भाजपा प्रत्याशियों ने सोमवार को जिला मुयालय जशपुर में रैली और चुनावी सभा के साथ नामाकंन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुयमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ राजपरिवार के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुयमंत्री डॉ. रमन सिंह हेलीकाप्टर से, निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलंब से जशपुर पहुंचे। शहर के बाजारडांड़ में स्थित बलराम मंच में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की मिट्टी और यहां के निवासी, बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें दिलीप सिंह जूदेव जैसे महान व्यक्ति के साथ रहने और संघर्ष करने का अवसर मिला। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के नेता, मंत्री और विधायक रेत तस्करी, जुआ, सट्टा और महादेव एप जैसे अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। उन्होंने, छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर, जशपुर में मेडिकल कालेज खोले जाने का वायदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करके, इस वायदे को पूरा किया जाएगा।
भारी भीड़ से लगा जाम
भारतीय जनता पार्टी के नामाकंन रैली में शामिल होने के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव से भारी संया में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उमड़े थे। भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रेफिक व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर में व्यापक पैमाने में पुलिस और ट्रेफिक जवानों की ड्यूटी लगाई थी। इसके बावजूद, एक साथ भारी संया में वाहनों के आने से राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थिति लोरो घाट में जाम की स्थिति बनी। शहर में भी सामान्य कामकाज निबटाने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
Published on:
31 Oct 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
