12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Mega Event: मेगा इवेंट और आईईसी अभियान हुआ शुरू, पीएम जनमन योजना के तहत हो रहे कार्यक्रम

CG Mega Event: छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य बसाहटों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Mega Event

CG Mega Event: जशपुर जिले में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु शुक्रवार से आगामी 15 दिनों तक जिले के प्रत्येक बसाहटों में शिविर आयोजित किए जा रहे है।

CG Mega Event: मेगा ईवेंट और आईईसी कैंपेन की शुरुआत

शुक्रवार को जिले में मेगा ईवेंट और आईईसी कैंपेन की शुरुआत के साथ ही हर्रापाठ, तालासीली, जनपद पंचायत मनोरा में शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

इसके साथ ही हेल्थ चेक-अप किया गया व कृषि विभाग के द्वारा पीएम सम्मान और केसीसी हेतु आवेदन लिया गया। इसी तरह दुलदुला, पत्थलगांव और कुनकुरी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित शिविर में तग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

चलाया जा रहा विशेष अभियान

CG Mega Event: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहल पर छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य बसाहटों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है।

देखें इससे संबंधित खबरें..

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका की टीम ने होटलों पर दी दबिश

आपको भी होटल का खाना पसंद हैं? तो एक बार बाहर की चीजें खाने से पहले जरूर ध्यान दें, वरना आपकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रशासन की कार्रवाई से एक बड़ा खुलासा सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को पत्थलगांव क्षेत्र में 3 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग