
CG Murder Case: शराब के आदी पुत्र के रोज-रोज शराब के नशे में घर आने और शराबी पुत्र से आए दिन के झगड़े और विवाद से परेशान होकर आखिरकार पिता ने अपने पुत्र को कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि, घटना के बाद से आरोपी पिता भिनसेंट कुजूर अपने गांव घर से फरार था। यह मामला थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम बनगांव का है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय प्रार्थिया ने 5 सितबर को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर में पति दिलीप कुजूर उम्र 37 साल, 3 बच्चे एवं ससुर भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल के साथ में रहते हैं। प्रार्थिया का पति दिलीप कुजूर शराब पीने का आदि था और आए दिन घर में रखे चावल, दाल, धान इत्यादि को बेंचकर शराब पी जाता था। वह घर का कोई काम नहीं करता था। प्रार्थिया के घर का सारा काम, खेती-बारी से लेकर जानवरों की देखभाल तक इसके ससुर भिनसेंट कुजूर किया करते थे। प्रार्थिया का पति रोज दिन शराब पीता था इससे पूरा परिवार परेशान था।
घटना दिनांक 4 सितबर की रात्रि लगभग 8 बजे प्रार्थिया का ससुर भिनसेंट कुजूर बस्ती तरफ से शराब पीकर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। प्रार्थिया का पति दिलीप कुजूर रात्रि 10:30 बजे बस्ती की तरफ से शराब पीकर आया और पूछा कि पिताजी को खाना दिए हो या नहीं, जिसपर प्रार्थिया द्वारा खाना दे दी हूं बोली। इस बात को दिलीप कुजूर सुन नहीं पाया और इसे एक झापड़ मारते हुए (CG Murder Case) अपने पिता को देखने के लिए चला गया। दिलीप कुजूर ने अपने पिता भिनसेंट कुजूर से कहा कि खाना दिया गया है, क्यों नहीं खा रहे हो, तो भिनसेंट कुजूर ने उसे कहा कि जब मन लगेगा तो खा लूंगा बोला।
भिनसेंट कुजूर ने अपने पुत्र को कहा कि रोज शराब पीकर आते हो, काम-धाम कुछ करते नहीं हो बोलने पर पिता पुत्र दोनों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान भिनसेंट कुजूर ने अपने पुत्र को धक्का मारकर जमीन में गिरा दिया एवं पास रखे कुल्हाड़ी से 5-6 बार पुत्र दिलीप कुजूर के सिर में वारकर उसकी हत्या कर दिया।
आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था, जिसे चंद घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध के सबूत पाए जाने पर, आरोपी भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल निवासी बनगांव को 5 सितबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी
व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…
Published on:
06 Sept 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
