
Elephant Attack: जशपुर जिला से 8 किमी की दूरी पर स्थित जशपुर के आगड़ीह हवाई अड्डा के मरियम टोली बस्ती में गुरूवार को तड़के अपने दल से बिछड़ कर इस क्षेत्र में आए अकेले हाथी के हमले से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस घटना में गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के अंबिकापुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी पाकर जशपुर विधायक के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि और भाजपा नेता तत्काल मौके पर पहुंचे और वन विभाग के साथ मिल हाथी को दूर भगाने हर संभव प्रयास में जुटे हैं। घटना के संबंध में प्रभावित ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी के मरियम टोली जंगल में गुरूवार को सुबह झारखंड की तरफ से अपने दल से बिछड़ा एक हाथी प्रवेश किया।
इसी दौरान सुबह गांव से जंगल की तरफ निकले युवक आसित तिग्गा और अरविंद किस्पोट्टा का अचानक हाथी से सामना हो गया। उक्त घटना में हाथी ने दोनो युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें आसित तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हाथी के हमले में अनिल किस्पोट्टा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार अनिल किस्पोट्टा को बचाने में सफलता मिला। अनिल की स्थिति को देख बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों ने तत्काल अंबिकापुर रेफर कर दिया है।
Elephant Attack: घटना की जानकारी लगते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने मामले को संज्ञान में लेकर वन विभाग को निर्देशित किया की हाथी से आमजनों की रक्षा हेतु तत्काल प्रयास शुरू किया जाए। घटना में घायल युवक के बेहतर इलाज की तात्कालिक व्यवस्था करने सहित घटना में मृतक के परिवारों को शासन की तरफ से मिलने वाले तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने विधायक ने निर्देश दिया। जिसके बाद वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की आरंभिक राशि अंतिम संस्कार के लिए प्रदान की गई।
जशपुर विधायक ने घटना पर नजर बनाए रखने और हाथी से आमजनों की रक्षा के लिए अपने कार्यकर्ताओं को मौके पर भेज हर संभव मदद करने निर्देशित किया है। विधायक के निर्देश पर इस वक्त पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत, पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत, रागिनी भगत, दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता सहित वन अमला और ग्रामीणों द्वारा हाथी को जंगल से अन्यत्र हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
टीक ऐसे ही हालातों में पिछले महिने की 10 तारीख को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को जशपुर जिले के नगरपंचायत बगीचा के अंतर्गत वार्ड 9 गम्हरिया में अपने झुंड से बिछड़कर अकेले घूम रहे एक हाथी ने पूरी रात जमकर तबाही मचाई थी। इस अकेले हाथी ने बस्ती में विचरण करने के दौरान बस्ती की सीसी सड़क के किनारे स्थित कई घरों में बुरी तरह से तोड़फोड़ की।
इन्हीं में से एक घर के दीवारों के गिरने से घर में सो रही दो बच्चियां दब गईं, घर की दीवार गिरने की आवाज सुनकर घर के बाहर निकले दो सगे भाई घर के बाहर निकले, लेकिन वहीं पर अंधेरे में हाथी भी खड़ा था, जिसने इन दोनों को पैरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर अपने घर से बाहर निकले एक पड़ोसी को भी हाथी ने कुचलकर मार डाला। इस प्रकार से हाथी के हमले में पिता-पुत्री, चाचा समेत घर के पड़ोस में रहने वाले युवक समेत चार लोगों की जान चली गई।
Updated on:
27 Sept 2024 05:22 pm
Published on:
27 Sept 2024 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
