16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के सामने ही 3 लोगों ने मिलकर पति पर किया टंगिया से वार, नेतागिरी करता है…

Jashpur Nagar crime news: पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर टांगी पासा एवं डंडा से ग्रामीण के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को चंद घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Husband attacked with a knife in front of his wife

गिरफ्तार

CG Crime News: जशपुरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर टांगी पासा एवं डंडा से ग्रामीण के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को चंद घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपा की घटना में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को प्रार्थी गोपाल राम चौहान (उम्र 55) निवासी कोपा ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उक्त दिनांक के दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर के आंगन में पत्नी के साथ बैठा हुआ था। वहीं रोड के किनारे ग्राम के (cg crime news) ही अन्य पुरूष एवं महिला भी बैठकर बातचीत कर रहे थे, उसी समय ग्राम कोपा के ही छोटू उर्फ मनेश्वर गिरी, देवनारायण गिरी उर्फ खिरल एवं कुलदीप चौहान एक साथ डंडा एवं टांगी पासा को अपने हाथ में पकड़कर अचानक उसके पास आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर, नेतागिरी करता है कहते हुए हाथ, मुक्का से मारपीट की।

यह भी पढ़े: Elephant Terror In Kanker: गजराज ने उत्पाद मचाते रात में तोडा 2 घर, वन विभाग की टीम कर रही सावधान

कुलदीप चौहान के द्वारा टांगी पासा के धार तरफ से प्रार्थी के घुटना, जांघ एवं पासा से सिर के पीछे वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की सहायता से प्रार्थी को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध (crime news) कर तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी एवं लकड़ी इत्यादि को जप्त किया गया है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: बदला मौसम का तेवर....अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी...