
गिरफ्तार
CG Crime News: जशपुरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर टांगी पासा एवं डंडा से ग्रामीण के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को चंद घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपा की घटना में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को प्रार्थी गोपाल राम चौहान (उम्र 55) निवासी कोपा ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उक्त दिनांक के दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर के आंगन में पत्नी के साथ बैठा हुआ था। वहीं रोड के किनारे ग्राम के (cg crime news) ही अन्य पुरूष एवं महिला भी बैठकर बातचीत कर रहे थे, उसी समय ग्राम कोपा के ही छोटू उर्फ मनेश्वर गिरी, देवनारायण गिरी उर्फ खिरल एवं कुलदीप चौहान एक साथ डंडा एवं टांगी पासा को अपने हाथ में पकड़कर अचानक उसके पास आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर, नेतागिरी करता है कहते हुए हाथ, मुक्का से मारपीट की।
कुलदीप चौहान के द्वारा टांगी पासा के धार तरफ से प्रार्थी के घुटना, जांघ एवं पासा से सिर के पीछे वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की सहायता से प्रार्थी को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध (crime news) कर तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी एवं लकड़ी इत्यादि को जप्त किया गया है।
Updated on:
08 Jul 2023 06:10 pm
Published on:
08 Jul 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
