29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jashpur Car Accident: भाजपा नेता की गाड़ी को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखच्चे..

BJP Leader Car Accident: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें BJP नेता राम नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Jashpur Car Accident

Jashpur Car Accident: शनिवार को जशपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे सन्ना के भाजपा मंडल महामंत्री की कार सन्ना से जशपुर के बीच गंभीर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी कार को किसी पिकअप ने जबरदस्त ठोकर मार दी।

भाजपा नेता को अंबिकापुर रेफर कर किया गया

कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं, जबकी हादसे में घायल भाजपा नेता को (Jashpur Car Accident) गंभीर चोटें लगी हैं। पहले उन्हें सन्ना ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्ना भाजपा नेता मंडल भाजपा के महामंत्री रामनारायण यादव के कार को पिकअप ने टक्कर मार दिया है।

यह भी पढ़ें: CG road accident: एक बाइक पर सवार 4 युवकों को महतारी एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, 1 की मौत, सरपंच पति समेत 3 घायल

भाजपा की बैठक में शामिल होने जा रहे थे जशपुर

Jashpur Car Accident: जिससे रामनारायण यादव गभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में प्राथमिकी इलाज के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रामनारायण यादव जिला भाजपा की बैठक में शामिल होने जशपुर जा रहे थे कि रास्ते मे सामने से तेज रतार से लापरवाही पूर्वक चलाते पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे भाजपा नेता को गभीर चोंट आई है और वह घायल हो गए हैं।

देखें इससे संबंधित खबरें

मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा

दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

टक्कर के बाद कार ने 1 किमी तक स्कूटी को घसीटा

बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा। यहां पढ़ें पूरी खबरें…