6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jashpur News: अपराध में डूबा बचपन! गांजा तस्करी में नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे उत्तरप्रदेश के सरगना, गिरफ्तार

Crime News: जशपुर पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती को देखते हुए, गांजा तस्कर नशे की तस्करी के रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस की मुखबिरी तंत्र के सामने उनके सारे उपाय फेल साबित हो रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Jashpur News: अपराध में डूबा बचपन! गांजा तस्करी में नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे उत्तरप्रदेश के सरगना, गिरफ्तार

Jashpur News: जशपुर में मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तपकरा पुलिस ने 3 लाख रुपए की कीमत का 15 किलो 350 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्करों में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है।

ज्ञात हो कि जशपुर पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती को देखते हुए, गांजा तस्कर नशे की तस्करी के रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस की मुखबिरी तंत्र के सामने उनके सारे उपाय फेल साबित हो रहे हैं। इस मामले में तस्कर ओंडिशा राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा को स्कूटी में छुपाकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के बिछाए जाल में फंस ही गए।

आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में 20-बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पकडे़ गए दो आरोपियों में एक आरोपी का नाम विशाल मौर्य उम्र 19 वर्ष, निवासी पठान टोला, थाना मऊ, जिला मऊ उत्तरप्रदेश बताया गया है, जबकि एक आरोपी 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक है।

बच्चों का इस्तेमाल कर रहे उत्तरप्रदेश के सरगना

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में तस्करी का मुख्य सरगना अजय यादव नाम का व्यक्ति है, जो की तस्करी के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है। गिरफ्तार दोनो आरोपी तस्करों से जब पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो, उन्होंने बताया कि वे बनारस में मजदूरी का काम करते थे, इसी दौरान एक धर्मेंद्र यादव नाम का एक व्यक्ति आया और उनसे बोला कि स्कूटी लेकर संबलपुर ओडिशा जाना है, वहां इसका एक परिचित व्यक्ति है, वो जो पार्सल देगा, उसे लेकर वापस बनारस उत्तरप्रदेश ले कर आना है।

यह भी पढ़े: जशपुर में 35 लाख का गांजा पकड़ाया, यात्री बस में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने बिहार व बंगाल के 2 युवक को दबोचा

इस काम के एवज में उन्हें छह हजार रुपए मिलेंगे। जिस पर दोनो आरोपी तस्कर स्कूटी से संबलपुर आए, जहां अग्रसेन चौक के पास दो लोग आए, जिन्होंने उन्हें एक थैला दिया गया जिसमें टेप से लिपटा गांजा भरे पैकेट थे जिसे लेकर वे वापस बनारस उत्तरप्रदेश जा रहे थे। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है, पुलिस का दावा है कि, मुख्य सरगना धर्मेंद्र यादव को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुखबिर की सूचना पर ऐसे पकडे़ गए आरोपी

मामले में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 मार्च की रात को थाना तपकरा पुलिस को मुखबिर के जरिए एक पुख्ता सूचना मिली कि, दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की एक स्लेटी कलर की जुपिटर स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छुपाकर पड़ोसी राज्य ओडिशा से तपकरा, कुनकुरी के रास्ते से होते हुए, अवैध गांजा की तस्करी करते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं।

इस सूचना पर तपकरा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम बनाकर तपकरा से कुनकुरी मार्ग के बीच साजबहार बिट्टू ढाबा के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान संदेही बिना नंबर की स्लेटी स्कूटी आती दिखाई देने पर, घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी में स्कूटी में एक पीले रंग का थैला मिला, जिसमें 11 पैकेट भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा था व स्कूटी की डिक्की को चेक करने पर उसमे 4 पैकेट में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। इस प्रकार पुलिस के द्वारा कुल 15 पैकेट में 15 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ को बरामद कर जप्त कर लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए से अधिक है।

पुलिस को मुखबिरों से लगातार सूचनाएं मिल रही हैं, ऑपरेशन आघात को और गति दिया जाएगा। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी के विषय में पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। - शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग