जशपुर नगर

दल से अलग होकर भटक रहे हाथी से क्षेत्र में दहशत

जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी जंगल से निकल कर आबादी की ओर विचरण करते हुए देखा गया है, जिसके बाद से इस समूचे क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है।

less than 1 minute read
दल से अलग होकर भटक रहे हाथी से क्षेत्र में दहशत

जशपुरनगर। CG News : जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी जंगल से निकल कर आबादी की ओर विचरण करते हुए देखा गया है, जिसके बाद से इस समूचे क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग की दो टीमें क्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मामला कांसाबेल वन परिक्षेत्र के सरगुजा सरहद के साजापानी गांव का है। जहां गुरुवार करीबन शाम 4 बजे, पास के जंगल से अचानक एक दंतैल हाथी अपने झुंड से अलग होकर जंगल से निकल गया। हाथी को जंगल से निकलकर सडक़ पर देखकर राहगीरों ने और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सरगुजा एवं जशपुर के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग की टीम इस दंतैल हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए है। खासकर जंगल से सटे इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा अपील की जा रही है। इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी कांसाबेल प्रभावती चौहान से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सरगुजा और जशपुर दोनो जिले के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर गश्त कर रही है। साथ ही लोगों को हाथी प्रभावित इलाकों में आवागमन करने से रोका जा रहा है।

Published on:
28 Oct 2023 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर