19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raid on Medical Store: एक्शन मोड में जिला प्रशासन, 7 मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमार कार्रवाई, 3 दुकानें सील…

Raid on Medical Store: मेडिकल स्टोर्स की व्यवस्था गंभीर होती जा रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं एक्सपायरी दवा मिलने की शिकायत पर जांच की गई और दुकानों को सील कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
Raid on Medical Store

Raid on Medical Store: इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शहर के नवीन मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया।

Raid on Medical Store: भारी मात्रा में पाई गई एक्सपायरी दवाएं

जांच के दौरान पाया गया कि मेडिकल स्टोर का संचालन गैर लाइसेंसधारी व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है, स्टोर में स्टॉक पंजी नहीं मिला, खाद्य सामग्री वितरण हेतु फूड सेटी सर्टिफिकेट का भी नहीं होना पाया गया, सफाई व्यवस्था का भी अभाव पाया गया।

भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं पाई गई, एन आर एक्स दवाओं का बिना पर्ची विक्रय किया जाना एवं बेचे जा रहे दवाओं के विक्रय बिल का अभाव पाया गया। लोक स्वास्थ्य एवं लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकान को तत्काल सील (Raid on Medical Store) कर दिया गया।

12वीं पास युवक चला रहा था दवाई दुकान

तहसीलदार मनोरा के साथ ड्रग इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा आशा मेडिकल स्टोर आस्ता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि आशा मेडिकल स्टोर को अजीत कुमार 12 वीं पास के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जबकि उस मेडिकल स्टोर का मालिक कुसमी निवासी प्रफुल्ल आनंद दुबे है। मौके पर प्रस्तुत लाइसेंस वर्ष 2022 में एक्सपायर मिला।

दुकान का औचक निरीक्षण

Raid on Medical Store: मेडिकल स्टोर का फार्मासिस्ट रोशन लाल अग्रवाल बताया जा रहा है, जो कि अंबिकापुर में रहता है। मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाईयां पाई गई। जिसे की जप्त कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है एवं दुकान को सील किया गया। ग्राम आस्ता में झोला छाप डॉक्टर की जानकारी मिलने पर उसके दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: मेडिकल-स्टोर में ड्रग विभाग का छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाई जब्त, पुलिस ने संचालक को दबोचा

जांच में पाया गया कि जबीउल्लाह नाम का व्यक्ति बिना डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा है। (Raid on Medical Store) उसके द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। उसके पास से भारी मात्रा में एक्सपायर्ड मेडिसिन प्राप्त हुई है, जिसे जप्त कर दुकान को तत्काल सील किया गया है।

3 दुकानें सील

Raid on Medical Store: जशपुर अनुविभाग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी के निर्देशन में जिले के राजस्व विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जशपुर क्षेत्र के 7 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गंभीर अव्यवस्था पाए जाने, एक्सपायरी दवा मिलने और नियमानुसार संचालन नहीं होने की स्थिति में 3 दुकानों को सील किया गया।

संचालकों को दी गई चेतावनी

जशपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रशांत कुशवाहा ने पत्रिका को जानकारी दी कि निरीक्षण टीम के द्वारा जशपुर अनुविभाग के मनमीरा मेडिकल स्टोर जशपुर, साहू फार्मेसी लोदाम, मोहित फार्मा लोदाम एवं सूर्यवंशी मेडिकल स्टोर आस्ता का भी निरीक्षण किया गया।

जिसमें संचालकों को अनियमितताओं के संबंध में सत चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी कार्यवाही भविष्य में लगातार जारी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग