10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: पहली ही बारिश में जिला अस्पताल पानी से लबालब, व्यवस्था पर उठा सवाल

CG News: बैकुंठपुर जिले में सरगुजा संभाग में 3 दिन से मॉनसूनी बारिश हो रही है। इस बारिश ने कई अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।

पहली ही बारिश में जिला अस्पताल पानी से लबालब(photo-patrika)
पहली ही बारिश में जिला अस्पताल पानी से लबालब(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले में सरगुजा संभाग में 3 दिन से मॉनसूनी बारिश हो रही है। इस बारिश ने कई अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एमसीबी जिले के चिरमिरी में बारिश हुई। इस दौरान जिला अस्पताल के कमरों में पानी भर गया।

इससे वहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारी बरामदे व कमरों से पानी निकालते दिखे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम आपको बता दें कि यह स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का जिला अस्पताल है।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर लगाया था प्रतिबंध

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले एमसीबी के चिरमिरी जिला अस्पताल में पहली ही बारिश में पानी भर गया। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद पानी छत के ऊपर से सीढ़ियों के सहारे बरामदे व कमरे में भर गया। यह देख वहां पदस्थ कर्मचारी सकते में आ गए। वे काफी देर तक बारिश का पानी निकालते रहे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कोसते दिखे। अस्पताल में पानी भरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 13 जून को एक आदेश जारी कर मेडिकल कॉलेज व इससे संबद्ध अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। अस्पताल में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी से पूछकर ही प्रवेश देने की बात कही गई थी। इसे लेकर मीडियाकर्मियों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि सरकार अस्पतालों में क्या छिपाना चाह रही है। विरोध को देखते हुए सीएम ने गुरुवार को तल्ख टिप्पणी करते हुए इस आदेश को रद्द किया।