
Operation Muskaan: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार जिले से गुम हुए बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जिले की पुलिस राज्य व राज्य के बाहर जाकर भी गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल वापस ला रही है, ऑपरेशन मुस्कान जारी होने की तिथि से अब तक जशपुर पुलिस के द्वारा 155 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ, सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हुई है।
इसी क्रम में सोमवार को जशपुर पुलिस के द्वारा चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत मामले में एक नाबालिग बच्ची को केरल राज्य से ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व शादी का झांसा देते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के द्वारा लगातार गुम नाबालिक बालिका की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को परिजनों के सहयोग, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त नाबालिग बालिका, ग्राम कोंडापल्ली, जिला कालीकट, केरल में एक लड़के दीपेश कुजूर उम्र 22 वर्ष के साथ है।
इस सूचना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम गठित कर, केरल रवाना हुई, जहां ग्राम कोंडापल्ली जिला कालीकट से पुलिस के द्वारा आरोपी दीपेश के कब्जे से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर व आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिग बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ पर नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी दीपेश कुजूर के द्वारा उसे प्यार व शादी का झांसा देकर, भगा कर केरल ले गया था। इस दौरान आरोपी दीपेश कुजूर के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। मामले में आरोपी दीपेश कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले के आरोपी दीपेश कुजूर का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, व थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक मामले में जेल भी जा चुका है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त 2024 को चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गांव के प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी 20 जून 24 को अपनी सहेली के यहां जा रही हूं, कहकर घर से निकली फिर उसका कोई पता नहीं है। रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा की आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, अंतत: हमारी टेक्निकल टीम के सहयोग से उसे ढूंढा जा सका, जिले में ऑपरेशन मुस्कान जारी है।
Published on:
13 May 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
