
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में 7 जनवरी से किडनैप नाबालिक को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने उसकी तलाश में दो राज्यों में छापेमारी की। लड़की मिली, तो उसके साथ बलात्कार की भी पुष्टि हुई है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को प्रार्थिया ने पखांजूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लड़की को रात करीब 2 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर पखांजूर थाने में अपराध दर्ज पता-तलाशी शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राकेश कुमार कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रवि कुमार कुजुर और टीआई लक्ष्मण केंवट के मार्गदर्शन में अपृहता और संदेही की पतासाजी के लिए टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर पंश्चिम बंगाल रवाना की गई। यहां सफलता नहीं मिली। टीम को अगली बार गुजरात भेजा गया। यहां गांधीधाम पहुंचकर अपहृता को संदेही जयदेव बढई के कब्जे से दस्तायाब कर संदेही के साथ थाना लाया गया।
पूछताछ पर पीड़िता ने आरोपी जयदेव बढई निवासी निवासी पीव्ही 115 थाना पखांजूर द्वारा नाबालिक जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने की बात बताई। ऐसे में प्रकरण में धारा 87, 64 (1) (2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट भी जोडकर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
Updated on:
18 Feb 2025 03:11 pm
Published on:
18 Feb 2025 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
