
Akhilesh Yadav on OP rajbhar and Shivpal Yadav in Jaunpur Symbolic Photo
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, ओपी राजभर के अंदर भाजपा की आत्मा घुस गई है। अब रही बात हमारे चाचा की तो मैं उन्हें आजाद करता हूँ। वो जहां जाना चाहें जा सकते हैं, उनका अपना अलग बनाया हुआ दल है। जैसे चाहे वैसे राजनीति करें। मैं उनसे सिद्धांतों पर चलने और आदर्शों को बनाए रखने की उम्मीद जरूर करूंगा। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि, इस समय सावन चल रहा है, आप लोग शिवलिंग पर जो दूध चढ़ाते हैं। भाजपा सरकार उससे भी टैक्स वसूलती है। धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी के शासन काल में ही ऐसा पाप हो रहा है।
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि, गांव में जिस तरह 'झाड़फूंक' कराया जाता है, वैसे ही झाडफूंक ओपी राजभर जी की करानी होगी। क्योंकि उनके अंदर भाजपा का भूत आ गया है। राजभर के बयान पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं, सब मेरा काम जानते हैं।
राजभर के लिए अखिलेश ने यह भी कहा कि वो बीजेपी की तारीफ करते हैं, इस कारण उन्हें सुरक्षा मिली है। अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी से जौनपुर जाने के लिए यहां के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और ये बयान उन्होंने जौनपुर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए दिए।
Published on:
28 Jul 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
