2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाचा शिवपाल को मैं आज़ाद करता हूँ, फिर मायूस होकर बोले अखिलेश यादव… OP राजभर में भूत..

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी एक दिवसीय जौनपुर यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ओपी राजभर को भाजपा की तारीफ करने का तोहफा मिला है। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें भाजपा सरकर सुरक्षा नहीं देती। अखिलेश यादव ने कहा कि, हमारे चाचा की बात अब मत कीजिए वो स्वतंत्र हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh Yadav on OP rajbhar and Shivpal Yadav in Jaunpur Symbolic Photo

Akhilesh Yadav on OP rajbhar and Shivpal Yadav in Jaunpur Symbolic Photo

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, ओपी राजभर के अंदर भाजपा की आत्मा घुस गई है। अब रही बात हमारे चाचा की तो मैं उन्हें आजाद करता हूँ। वो जहां जाना चाहें जा सकते हैं, उनका अपना अलग बनाया हुआ दल है। जैसे चाहे वैसे राजनीति करें। मैं उनसे सिद्धांतों पर चलने और आदर्शों को बनाए रखने की उम्मीद जरूर करूंगा। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि, इस समय सावन चल रहा है, आप लोग शिवलिंग पर जो दूध चढ़ाते हैं। भाजपा सरकार उससे भी टैक्स वसूलती है। धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी के शासन काल में ही ऐसा पाप हो रहा है।

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि, गांव में जिस तरह 'झाड़फूंक' कराया जाता है, वैसे ही झाडफूंक ओपी राजभर जी की करानी होगी। क्योंकि उनके अंदर भाजपा का भूत आ गया है। राजभर के बयान पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं, सब मेरा काम जानते हैं।

यह भी पढे: राक्षसों से भी बदतर बन गया जीजा, 5 साल की बच्ची के हाथ पैर बांधकर रेप, पुलिस अधिकारी भी रो पड़े

राजभर के लिए अखिलेश ने यह भी कहा कि वो बीजेपी की तारीफ करते हैं, इस कारण उन्हें सुरक्षा मिली है। अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी से जौनपुर जाने के लिए यहां के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और ये बयान उन्होंने जौनपुर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए दिए।

यह भी पड़े: बंद होने जा रहे 'ईंट भट्ठे' नहीं बनेंगे ईंट, सबसे महंगा घर बनाना, सरिया, मौरंग... ये क्या कर रही सरकार?