Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर में डबल मर्डर, घर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो भाइयों को गोलियों से भून डाला

शनिवार की देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर जा रहे थे, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने फायरिंग कर क्षेत्र को दहला दिया था।

2 min read
Google source verification
Up news, jaupur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, दोहरे हत्याकांड से दहला जौनपुर

जौनपुर में रामनगर गांव के मझिगवां मोड़ के निकट बेलवार मार्ग पर बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो भाइयों को गोलियों से भून डाला है। परिजनों के मुताबिक दोनों कोलकाता में कोयले का व्यवसाय करते हैं, अभी वे घर से कुछ ही दूर पर थे कि बदमाशों ने घेर कर हत्या कर दिए। गोली लगते ही दोनों भाई बाइक से गिर गए। फायरिंग की आवाज सुन परिजन घर से बाहर निकले तो दृश्य देख बदहवास हो गए। इस बीच बदमाश फरार हो चुके थे।

दोहरे हत्याकांड से जिले में हड़कंप

घायल दोनों भाइयों को परिजन प्रयागराज ले जाने लगे। रास्ते में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से जिले में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही SP डॉक्टर कौस्तुभ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक ने टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए। मृतकों की पहचान शाहजहां और उनके छोटे भाई जहांगीर के रूप में हुई है।

कोयला कारोबारी भाइयों पर बदमाशों ने घेर कर गोलियां बरसाईं

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों भाई मझिगवां मोड़ के पास पहुंचे ही थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें घेरकर रोकने की कोशिश की, जब उन्होंने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर गोलियों से दोनों को भून डाला। घटना घर से कुछ ही दूरी पर हुई थी। परिजन और आसपास के लोग घायल भाइयों को लेकर CHC पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।रास्ते में ही शाहजहां की मौत हो गई। जहांगीर को प्रयागराज के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर कौस्तुभ, SP जौनपुर

SP डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों भाई कोलकाता में कोयले का कारोबार करते थे। परिवार में शादी पड़ी हुई थी, इसलिए आए थे। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है। हत्यारों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।