9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jaunpur Accident: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत 10 घायल

Jaunpur Accident: वाराणसी- लखनऊ नेशनल हाईवे पर बदलापुर के सरोखनपुर के पास दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में बस चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Jaunpur Accident

Jaunpur Accident: वाराणसी- लखनऊ नेशनल हाईवे पर जौनपुर के बदलापुर सरोखनपुर में गुरुवार की सुबह टाटा सुमो को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि उसी से करीब 500 मीटर दूरी पर श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकरा गई। जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Jaunpur Accident: जौनपुर जिले में बदलापुर के पास गुरुवार की सुबह टाटा सुमो और अज्ञात वाहन तथा बस व ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई है। हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से पांच को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सभी लोग बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद अयोध्या रामलला का दर्शन करने जा रहे थे।

टाटा सूमो सवार पांच लोगों की मौत 6 घायल

जौनपुर जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनऊ- वाराणसी नेशनल हाईवे पर झारखंड प्रदेश के नंबर की टाटा सुमो गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

आधे घंटे बाद दुर्घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर हुआ दूसरा हादसा बस ट्रक से टकराई

वाराणसी- लखनऊ नेशनल हाईवे पर जहां पर टाटा सुमो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर श्रद्धालुओं से भरी बस चावल लदे ट्रक से टकरा गई। जिसमें चालक मोनू सिंह समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

वाराणसी से अयोध्या जाते समय हुआ हादसा

वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ जल चढ़ाने के बाद बस और टाटा सूमो सवार श्रद्धालु अयोध्या रामलला का दर्शन करने जा रहे थे। टाटा सूमो में कुल 11 लोग और बस में 52 यात्री सवार थे। दोनों हादसों को मिलाकर करीब 10 लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें:Gonda Accident: बारात जा रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एसपी बोले- टाटा सुमो और बस चालक को मिलाकर 8 यात्रियों की मौत

जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास झारखंड नंबर की एक टाटा सुमो गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें कुछ लोग हताहत तथा कुछ लोग घायल हुए। घायलों का इलाज चल रहा है। जहां यह दुर्घटना हुई वहां से कुछ दूरी पर एक हरियाणा नंबर की बस ट्रक से टकरा गई। इसमें चालक समय तीन लोगों की मौत हुई है। तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना स्थल पर पुलिस लगा दी गई है। यातायात को बहाल कर दिया गया है। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि टाटा सूमो में सवार पांच लोग तथा बस में सवार तीन लोगों की मौत हुई है। 6 लोग ट्रामा सेंटर रेफर किए गए हैं। शेष घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।