
थाने की वसूी निस्ट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जिले की पुलिसिंग में भूचाल आया हुआ है। जबरन रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर पुलिसिया वसूली की जो वायरल लिस्ट जारी की है उसमें चंदवक थाना भी शामिल है। इसमें शराब, गांजा, भांग, लकड़ी और असलहे का काला धंधा करने वालों से अवैध वसूली का पूरा कच्चा चिट्ठा दर्शाया गया है। लिस्ट सामने आते ही एसपी अजय साहनी ने पूरे मामले की जांच का आदेश एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार को दिया है।
इस सूची के अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों से हर महीने 3.72 लाख की वसूली होती है। शराब, गांजा, भांग, असलहा, लकड़ी, बस स्टैंड समेत अन्य अवैध धंधा करने वालों से पुलिस हर महीने पैसा वसूलती है। जिस अवैध कारोबारी की जैसी आमदनी होती है उसी हिसाब से पुलिस ने वसूली के लिए रेट फिक्स किया है। हलाँकि रिटायर्ड आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जौनपुर के चंदवक थाने में अवैध वसूली की सूची उन्हें कहीं से मिली है। अब इसकी सत्यता की जांच कर दूध का दूध-पानी का पानी किया जाए।
बताते चलें कि इसके पहले चंदौली के मुगलसराय थाने, वाराणसी के लंका थाने की चितईपुर पुलिस चौकी और मिर्जापुर के अदलहाट थाने की भी वसूली लिस्ट वायरल हो चुकी है। बड़ी बात ये कि इन सभी जगहों की लिस्ट भी रिटायर किये गए आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने ट्वीट की थी। 25 सितंबर 2020 को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली की वायरल वसूली लिस्ट को ट्वीट किया था जिसमें 35 लाख 64 हजार रुपये वसूली का जिक्र था। इस लिस्ट में भी पशु कटान से लेकर कोल मंडी तक कई लोगों के नाम और उनके सामने उनसे वसूली जाने वाली रकम का जिक्र था।
इसके बाद उन्होंने 24 नवंबर 2020वाराणसी के लंका थानान्तर्गत चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट को ट्वीट किया था। इस लिस्ट में भांग, शराब और गैस रिफिलिंग करने वाले 15 लोगों से 24,500 रुपये वसूली का जिक्र था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 'विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह वसूली सूची OP चितईपुर PS लंका @varanasipolice की बताई गयी है जो वहां नियुक्त द्विवेदी नामक पुलिसकर्मी द्वारा वसूली करने की बात बताई गयी है. कृ सत्यापित कर उचित कार्यवाही कराएँ.’
By Javed Ahmad
Published on:
23 Jun 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
