7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jaunpur: जौनपुर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली अस्पताल में भर्ती

Jaunpur News: जौनपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मामूली विवाद पर गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागते समय बदमाशों का दुकान पर तमंचा भी गिर गया। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaunpur

Jaunpur News: जौनपुर जिले के निजामपुर गांव में टूर एंड ट्रैवल्स ग्राहक सेवा केंद्र पर शुक्रवार को कार सवार कुछ लोग पहुंचे। आधार कार्ड से पैसा निकालने की बात करने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर संचालक और उनमें विवाद हो गया। इतने में कार में बैठे दो नकाबपोश निकले और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मार दी। भागते समय उनका तमंचा भी दुकान पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Jaunpur News: जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली के निजामपुर गांव में टूर एंड ट्रैवल्स ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को कार सवार बदमाशों ने विवाद के बाद गोली मार दी। घायल मोहम्मद सउद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बदमाश दुकान का लैपटॉप भी लूट ले गए हैं। भागते समय बदमाशों का एक तमंचा भी दुकान पर गिर गया था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि क्षेत्राधिकारी ने अपने बाइट में तमंचे की पुष्टि नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:Gonda Accident: जलकल विभाग के कर्मचारी को ट्रेलर ने रौंदा, दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सीओ बोले- घायल का मेडिकल कराया जा रहा

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि निजामपुर क्षेत्र में कार सवार बदमाश आए। उन्होंने टूर एंड ट्रैवल्स ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से आधार कार्ड से पैसा निकालने की बात किया। इसके बाद विवाद करते हुए उनके द्वारा गोली चलाई गई। गोली संचालक के पैर में छूते हुए निकल गई। संचालक का मेडिकल कराया जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।