उन्होंने कहा कि मालवीय कट्टर हिन्दू थे जिन्होंने हिन्दुओं के भविष्य के लिये बीएचयू की स्थापना की लेकिन आज उनके विचारों व उद्देश्यों का हनन हो रहा है। इस अवसर पर रिंकू सिंह, विजय गौतम, भुवाल सेठ, विजय चैरसिया, मनीष सेठ, पल्लू मोदनवाल, शीतल, मनोज अग्रहरि, धु्रवराज सिंह के अलावा तमाम नर, नारी, युवा, वृद्ध उपस्थित रहे।