2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत…हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान

जौनपुर जिले में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार दो शिक्षकों को रौंदा डाला। सड़क हादसा इतना भयावह था कि बाइक फंसी डीसीएम कई फिट गहरे खड्ड में गिर गई।

less than 1 minute read
Google source verification

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो अध्यापकों की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह रायबरेली-जौनपुर नेशनल हाइवे पर चक मुबारकपुर गांव के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक टक्कर मारते हुए फंसी बाइक सहित खड्ड में गिर गया। हादसे में बाइक सवार अध्यापक सहित दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक के चालक व खलासी दुर्घटना के बाद भाग निकले।

यह भी पढ़ें: वंदेभारत एक्सप्रेस पर रामपुर में पथराव, सी-3 कोच का शीशा टूटा, घटना के बाद मचा हड़कंप

तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार टीचरों को मारा ठोकर

जानकारी के मुताबिक सर्वोदय इंटर कॉलेज, मीरगंज में अध्यापक बरसठी थाना क्षेत्र के भिटहां गांव निवासी सुनील कुमार सिंह व मीरगंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर, मीरपुर कोटियां गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह गुरुवार को बाइक से जौनपुर किसी विवाह कार्यक्रम में गए थे। देर रात दोनों लोग शहर में स्थित अपने-अपने घर पर रुक गए। सुबह करीब आठ बजे दोनों लोग बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। लगभग नौ बजे चक मुबारकपुर गांव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया।

गहरे खड्ड में गिरा डीसीएम, शिक्षकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

दुर्घटना के बाद डीसीएम कई फीट गहरे खड्ड में पलट गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक व खलासी भाग गए।दुर्घटना की खबर लगते ही कोतवाली इंस्पेक्टर विनीत राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को खड्ड से निकाला। मृतकों के स्वजन को सूचना दी। परिजनों में चीख पुकार मच गई। उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से फरार चालक की तलाश की जा रही है।