
मास्टर साहब मीङ्क्षटग में व्यस्त, इधर स्कूल में कर दी बच्चों की छुट्टी
भामल/खवासा. जिले में साक्षरता के नाम पर लाखों रुपए भेजा जाता है, लेकिन फिर भी ग्रामीण अंचलों में स्कूल के हालत सुधर नहीं पा रहे हैं। थांदला विकासखंड के खवासा बालक संकुल के नाम से सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बना हुआ है, जिसमें जन शिक्षक द्वारा शिक्षकों को एमडीएम ऐप की जानकारी देने के लिए मीङ्क्षटग में बुलाया गया।
खवासा बालक संकुल के सभी शिक्षक मीङ्क्षटग में पहुंचे , कई जगह एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे स्कूल बंद करके शिक्षक मीङ्क्षटग में चले गए, जिससे बच्चों को दोपहर में ही छुट्टी कर दी गई । पत्रिका टीम ने 2.45 पर नरङ्क्षसगपाड़ा में मीडिल स्कूल का निरीक्षण किया, जहां पर स्कूल पर ताले पाए गए, बच्चे स्कूल में थे ही नहीं, एक दो बच्चे बाहर खेल रहे थे ।इनसे पूछा गया तो बताया कि मैडम तो मीङ्क्षटग में गए हैं और कह दिया कि छुट्टी हो गई।
जिस स्कूल में दो शिक्षक वहां भी बंद मिले स्कूल
दूसरी स्कूल प्राथमिक विद्यालय वडलीपाड़ा में भी स्कूल 3. 30 बजे बंद पाया गया, जबकि यहां 2 शिक्षक हैं। लेकिन फिर भी यहां स्कूल बंद पाया गया। भामल के ही रुपापाड़ा फलिए में प्राथमिक विद्यालय रूपापडा में भी स्कूल भी बंद पाई गई, यहां भी 2 शिक्षक पदस्थ हैं। ग्रामीणों से पूछा गया तो बताया कि सर ने कहा कि बच्चों की छुट्टी कर दी गई है और हम मीङ्क्षटग में जा रहे हैं।
सीधी बात : जिला शिक्षा अधिकारी: ओपी बनडे -
सवाल- मीटिंग के बहाने स्कूल बंद रखने वाले शिक्षकों पर कब कार्रवाई करेंगे।
जवाब - जल्द कार्रवाई करेंगे, सिंगल टीचर को एक दिन पहले सूचना देनी होती है। उस स्थान पर दूसरे शिक्षक की व्यवस्था की जाती है। शासन के निर्देशों के अनुसार स्कूल बंद नहीं रखी जा सकती। शिक्षकों से जवाब मांगेंगे।
सवाल - बच्चों और पालकों ने बताया अकसर स्कूल बंद रहते हैं, मॉनिटरिंग के लिए कौन जिम्मेदार है।
जवाब - संकुल अधिकारी और बीओ जिम्मेदार हैं उन्हें मॉनीटरिंग करना चाहिए।
सवाल- बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है, इस पर नकेल कैसे लगेगी।
जवाब- इसका समाधान स्कूल मैनेजमेंट कमिटी कर सकती है। उन्हें ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग को लिखित सूचना देना चाहिए।
सवाल- आप की ओर से स्कूलों की दशा सुधारने के क्या प्रयास होंगे ।
जवाब- स्कूल मैनेजमेंट कमिटी एवं जन शिक्षक के साथ को-ऑर्डिनेट कर व्यवस्था सुधारने के प्रयास करेंगे। संबंधित स्कूल अधिकारी और बीओ की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
Published on:
20 Jul 2022 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
