
पीएम मोदी ने एमपी से ठोकी लोकसभा चुनाव की ताल, बोले- लूट और फूट कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे, जहां उन्होंने 7,550 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी आदिवासी महाकुंभ में शामिल हुए, जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सेवक के तौर पर यहां आया हूं। पीएम मोदी ने इस दौरे के जरिये झाबुआ की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का प्रयास किया। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ से लोकसभा चुनाव की ताल ठोक दी है।
पीएम मोदी ने इस दौरान रोड शो भी किया, जहां वो खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। लोगों ने इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पीएम मोदी के साथ जीप में नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'लूट और फूट कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन।'
एमपी से ठोकी लोकसभा चुनाव की ताल
पीएम मोदी ने कहा, 'झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है। झाबुआ और इस पूरे इलाके की गुजरात से सिर्फ सीमा ही नहीं मिलती, बल्कि दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं। गुजरात में रहते हुए मुझे यहां के जनजीवन से, यहां की परंपराओं से करीब से जुड़ने का अवसर मिला है।'
कांग्रेस पर हमला
इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रिकधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस और उसके दोस्तों की दो ही ताकत हैं। जब ये सत्ता में रहते हैं, तब लूटते हैं। जब सत्ता से बाहर जाते हैं तो लोगों को लड़वाते हैं। यानी लूट और फूट- यही कांग्रेस का ऑक्सीजन है। इनको बंद करते ही कांग्रेस पार्टी का सियासी दम टूटने लगता है।'
Published on:
11 Feb 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
