29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगातार हो रहे ब्लास्ट, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले

- LPG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा- एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट- ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले- आसपास के इलाके कराए गए खाली

2 min read
Google source verification
News

बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगातार हो रहे ब्लास्ट, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक गंभीर सड़क हादे का मामला सामने आया है। इलाके से गुजर रहा एलपीजी गैसे के सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, इस घटना में ट्रक में रखे सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे। जानकारी ये भी सामने आई है कि, इस बड़े हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए हैं।


आपको बता दें कि, इस भीषण दुर्घटना के चलते स्टेट हाइवे नंबर 39 की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल दल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गई है। बता दें कि, ये मामला पेटलावद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सारंगी चौकी का है।

यह भी पढ़ें- इस गांव में 7 महीने से नहीं आई बिजली, बिस्तर और किताबें लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए ग्रामीण


एक के बाद एक फट रहे ट्रक में रखे गैस सिलेंडर

जानकारी के अनुसार बदनावर झाबुआ स्टेट हाईवे सारंगी चौकी के नजदीक ग्राम महूडा में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें आग लग गई है। वहीं, ट्रक में रखी एलपीजी के सिलेंडर लगातर ब्लास्ट हो रहे हैं। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के ड्राइवर और ट्रक का क्लीनर इस घटना में जिंदा जलने की सूचना है।

यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकाया हैं तो जल्दी कर दें जमा, बैंक अकाउंट सीज कर रहा विभाग


आसपास के इलाकों को कराया जा रहा खाली

दुर्घटना के बाद बदनावर झाबुआ स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों को खाली कराने का काम भी शुरु कर दिया गया है। घटना के बाद से ही मौके पर पेटलावद फायर ब्रिगेड के साथ साथ स्थानीय प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया है।