
CONGRESS LEADER PITAI
झाबुआ. मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है कांग्रेस में आपसी कलह खुलकर सामने आने लगी है। प्रदेश की कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच आपसी विवाद की खबरें सामने आ रही हैं और ऐसा ही एक मामला अब झाबुआ जिले की जोबट से सामने आया है जहां कांग्रेस नेताओं के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि एक कांग्रेस नेत्री चप्पल से कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी। चप्पल से कांग्रेस नेता की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।
कांग्रेस नेता की चप्पल कुटाई
कांग्रेस नेत्री के द्वारा कांग्रेस नेता की रोड पर चप्पल से पिटाई करने का मामला झाबुआ के जोबट का है जहां सिविल कोर्ट के सामने हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो युवती कांग्रेस नेता की पिटाई करती नजर आ रही है उसका नाम अनिता गडरिया है जो कि खुद कांग्रेस नेत्री है महिला कांग्रेस की सचिव है और जिसकी पिटाई हो रहा है वो उनका नाम केसर सिंह डावर है। केसर सिंह डावर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। सामने आए वीडियो में कुछ लोग बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेत्री पूर्व जिलाध्यक्ष को पीटती दिख रही है।
देखें वीडियो-
ज्ञापन देने पहुंचे थे तभी हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि कांग्रेसी जोबट में तहसील कार्यालय में किसी मुद्दे को लेकर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर और कांग्रेस नेत्री अनिता गडरिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जो इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। विवाद किस बात को लेकर हुआ था इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन विवाद के दौरान क्या हुआ ये जरुर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है। बात पार्टी आलाकमान तक पहुंचने की बात भी सामने आई है जिसके बाद अब देखना ये है कि पार्टी इस घटना पर क्या एक्शन लेती है।
देखें वीडियो-
Published on:
05 Jul 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
