scriptBHIG NEWS: किसानों पर संकट बादल मंडराना शुरू , 2 दिन पहले भीमसागर बांध नहरों हुआ जल प्रवाह शुरू , अब जगह -जगह सिपेज से खेतों में पानी भराना हुआ शुरू | BHIG NEWS: Crisis clouds begin to hover on farmers, 2 days before the | Patrika News

BHIG NEWS: किसानों पर संकट बादल मंडराना शुरू , 2 दिन पहले भीमसागर बांध नहरों हुआ जल प्रवाह शुरू , अब जगह -जगह सिपेज से खेतों में पानी भराना हुआ शुरू

locationझालावाड़Published: Nov 07, 2018 10:53:01 am

Submitted by:

jagdish paraliya

खोखले निर्माण कार्य खुलने लगी पोल

BHIG NEWS: किसानों पर संकट बादल मंडराना शुरू , 2 दिन पहले भीमसागर बांध नहरों हुआ जल प्रवाह शुरू , अब जगह -जगह सिपेज से खेतों में पानी भराना हुआ शुरू

BHIG NEWS: Crisis clouds begin to hover on farmers, 2 days before the

भीमसागर (झालावाड़) । जिले के भीमसागर बांध की बाई एवं दाई कैनाल में 5 नवम्बर सोमवार से नहरों में जल प्रवाह शुरू किया था । परन्तु फिर भी सुचारू रूप से नहरों में जलप्रवाह नही हो पा रहा है । भीमसागर बांध की नहरों पर 40 करोड़ की लागत से नहरों का जीर्णोद्धार का कार्य जारी है इसके अंतर्गत दाई कैनाल के रतनपुरा माइनर का जीर्णोद्धार करवाया गया परन्तु माइनर में सिपेज होने के कारण जगह -जगह से पानी निकल रहा है इसके चलते किसानों के खेतों में पानी भरा रहा है । किसान कुलदीप गुर्जर , लाखनसिंह , नीरज शर्मा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करवाया जिस कारण माइनर में से पानी सिपेज होकर खेतों में निकल रहा है इसके चलते खेतो में पानी भरा रहा है धीरे धीरे रीत रहे पानी के चलते करीब 100 बीघा से अधिक खेतो में सिप्रेज का पानी पहुँच रहा है इसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।किसानों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण करवाने का आरोप लगाया । ठेकेदार द्वारा रतनपुरा माइनर पर सिर्फ पत्थर की चुनाई करवा के छोड़ दिया जब कि माइनर में प्लास्टर समेत नीचे डीपीसी नही करवाने से पानी नीचे से सिपेज होकर निकल रहा है । इस का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है ।जब पत्रिका संवाददाता ने इस मामले पर जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता रविन्द्र अग्रवाल से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि दाई कैनाल पर 40 चेन के निकट रतनपुरा माइनर का निर्माण अभी करवाया है कार्य भी जारी है वह नया माइनर है मिट्टी जमने के बाद कम सिपेज होगा वैसे मैने कर्मचारी भिजवा दिए है माइनर में पानी का प्रवाह भी कम करवा दिया है दीवाली के बाद उसका फिर से गेट लगवा कर पूरा काम करवा दिया जाएगा ।
आरटीएम मिल में आग, एक श्रमिक की मौत
भवानीमंडी (झालावाड़). राजस्थान टेक्स टाइल मिल के सात नंबर मिक्सिंग खाते में शॉर्ट सर्किट के चलते रुई की गठानों ने आग पकड़ ली। जिससे तीन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए। जिसमे एक की चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव, तहसीलदार बालचंद मीणा, पुलिस उपअधीक्षक देवेन्द्र सिंह पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी यादव ने बताया कि मिल में आग लगने से सरोद निवासी तेज सिंह ४० पुत्र मानसिंह की मौत हो गई। वहीं सरोद निवासी गोरधन सिंह ४२ पुत्र करण सिंह व कमल सिंह पुत्र लालचंद का बांया हाथ बुरी तरह जल गया। पुलिस ने जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो