script

भीमसागर बांध तीन गेट 4 फीट खुले , नदी किनारे गांवों को किया अलर्ट, पनवाड़ 30 घंटे बाद भी बंद रहा स्टेट हाइवे, नांगली नदी पुलिया 2 फीट पानी

locationझालावाड़Published: Sep 09, 2018 08:58:59 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

20 घण्टों में 9 करोड़ 36 लाख क्यूबीक फीट पानी किया डिस्चार्ज

भीमसागर बांध तीन गेट 4 फीट खुले , नदी किनारे गांवों को किया अलर्ट, पनवाड़ 30 घंटे बाद भी बंद रहा स्टेट हाइवे, नांगली नदी पुलिया 2 फीट पानी

bhimasagar-dam-three-gate-4-feet-open-alert-made-to-the-riverside-vil

गोविन्द शर्मा

भीमसागर । जिले भर में शुक्रवार रात्रि से रविवार शाम तक बारिश का दौर जारी रहा इसके चलते नदी नालों में पानी का तेज उफान रहा । जिले के भीमसागर बांध के गेट शनिवार रात्रि को 9 बजे खुले उसके साथ ही अथाह जल राशि निकासी शुरू कर दी गई । लगातार बांध में पानी की तेज आवक बनी होने से बांध के गेट रविवार सुबह 11 बजे फिर खोले गए उजाड़ नदी में पानी की तेज आवक के चलते दोपहर 2 बजे तक भीमसागर बांध के तीन गेट 4 फीट खोल 1000 क्यूसेक पानी प्रति सेकण्ड के हिसाब से छोड़ा गया । जल संसाधन विभाग अधिषासी अभियंता अजीत जैन ने बताया कि भीमसागर बांध के तीन गेट 4 फीट खोलकर 1000 क्यूसेक के हिसाब से रविवार शाम 4 बजे तक 20 घण्टों में करीब 9 करोड़ 36 लाख क्यूबीक फीट पानी डिस्चार्ज कर दिया गया है । समाचार लिखने जाने तक भीमसागर बांध के तीन गेटों से पानी निकासी जारी थी वही उजाड़ नदी में पानी की तेज आवक के चलते गेट ओर ज्यादा बढ़ाए जाने की संभावना है ।
सन्डे बना फंडे । रविवार छुट्टी का दिन घुमने आने वालों के लिए खास दिन बना मुकंदरा पर्वत माला की पहाड़ियों के बीच बने भीमसागर बांध पर गेट खुलने के साथ ही घूमने आने वालों को हुजूम सुबह से उमड़ना शुरू हुआ जो रविवार शाम तक जारी रहा । खानपुर एसडीएम भागीरथराम ने भीमसागर बांध का निरीक्षण किया । वही पुलिस जाप्ते में सारोला हैड रमेशचंद्र समेत पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे।
इस प्रकार खुले गेट

गेट नम्बर :4
समय :9 बजे शनिवार रात्रि
फीट :1
गेट नम्बर : 1
समय :11.30 मिनट रविवार सुबह
फीट :1
गेट नम्बर :2
समय :1.40 मिनट
फीट :1

गेट नम्बर 4 को रविवार दोपहर 1 .40 मिनट पर 1 फीट ओर बढाया गया जो कि इस वक्त 2 फीट चल रहा है। बांध के तीन गेट 4 फीट खोलकर 4000 क्यूसेक पानी प्रति सेकण्ड के हिसाब से छोड़ा जा रहा है । जो कि रविवार शाम 4 बजे तक 20 घण्टों में करीब 9 करोड़ 36 क्यूबीक फीट पानी डिस्चार्ज कर दिया गया ।
30घंटे बाद भी बंद रहा स्टेट हाईवे
पनवाड़।कस्बे के मध्य से गुजर रहे दरा-अरनिया स्टेट हाईवे30घंटे बाद भी बंद रहा। नांगली नदी की पुलिया पर 3फीट, उजाड़, खारण्ड की पुलिया पर 2फीट पानी रहने के कारण पुलिया के दोंनो और वाहनों की कतारें लगी रही। नांगली एवं खारण्ड नदी की पुलिया पर रविवार को 2-3फीट तक पानी रहने के बाद भी वाहन चालक व लोग जान जोखिम में डालकर पैदल नदी पार करते रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो