
घटना के बाद विलाप करते परिजन। (फोटो- पत्रिका)
राजस्थान के झालावाड़ के खानपुर के निकटवर्ती गांव सीमलखेड़ी में मंगलवार दोपहर डीटीएच की छतरी ठीक करने के प्रयास में सात वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नितिन पुत्र नरेंद्र मीणा के रूप में हुई है, जो परिवार का इकलौता पुत्र था।
परिजनों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच नितिन घर पर डीटीएच देख रहा था। चित्र स्पष्ट नहीं आने पर वह छत पर लगे डीटीएच की छतरी को ठीक करने गया। इस दौरान उसने छतरी से जुड़ी केबल को मुंह से छीलने का प्रयास किया, जिससे उसमें प्रवाहित करंट लगने से वह छत पर ही अचेत हो गया।
यह वीडियो भी देखें
हादसे के समय माता-पिता घर पर ही मौजूद थे। पिता पास में ही भैंस को पानी पिला रहे थे। काफी देर तक नितिन के नीचे नहीं आने पर परिजन जब छत पर पहुंचे, तो बालक बेहोशी की हालत में मिला। परिजन तुरंत उसे खानपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी रविंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
03 Jun 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
