scriptविभाग निकाल रहे एक दूसरे पर बकाया | Deposits outstanding on one another | Patrika News

विभाग निकाल रहे एक दूसरे पर बकाया

locationझालावाड़Published: Mar 18, 2019 08:02:10 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-विद्युत निगम व नगर परिषद के बीच जारी है नोटिस का खेल

Deposits outstanding on one another

विभाग निकाल रहे एक दूसरे पर बकाया

विभाग निकाल रहे एक दूसरे पर बकाया
-विद्युत निगम व नगर परिषद के बीच जारी है नोटिस का खेल
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिला मुख्यालय पर विद्युत वितरण निगम की ओर से नगर परिषद पर करीब दस लाख के बिल बकाया चल रहे है वहीं नगर परिषद का कहना है कि परिषद के भी तो नगरीय विकास शुल्क के करीब 27 लाख विद्युत निगम पर बकाया है। दोनो विभागों का कहना है कि हमने बकाया जमा करने के लिए नोटिस जारी कर रखे है।
विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता शुभांकरन आनंद ने बताया कि नगर परिषद पर दस विद्युत मीटरों पर 9 लाख 56 हजार 988 रुपए का बिल बकाया चल रहा है। इसके तहत नगर परिषद की ओर से संचालित भवानी क्लब पर 1 लाख 41 हजार 668 रुपए, अग्रिशमन केंद्र पर 1 लाख 75 हजार 305 रुपए, राजकीय एसआरजी चिकित्सालय परिसर में स्थित आश्रय स्थल पर 1 लाख 13 हजार 888 रुपए, गढ़ भवन सार्वजनिक शौचालय पर 46 हजार 861 रुपए, रोटरी पालिका मुक्तिधाम पर 1 लाख 79 हजार 273 रुपए, नगर परिषद कार्यालय 1 लाख 63 हजार 264 रुपए, कचरा निस्तारण केंद्र पर 1 हजार 250 रुपए व नगर परिषद आयुक्त के नाम 1 लाख 35 हजार 479 रुपए के बिजली के बिल बकाया चल रहे है।
-नगर परिषद को इनसे लेने है बकाया
नगर परिषद के अधिशाषी अधिकारी अनिल कनवाडिय़ा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से नगरीय शुल्क व परिचालन शुल्क के तौर पर शहर के पांच प्राईवेट हास्पिटलों, पांच होटलों व 13 मैरिज हॉल पर कुल 60 लाख 72 हजार 124 रुपए बकाया है।
-इन निजी चिकित्सालय पर बकाया
नगर परिषद का एल.एम. मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर 20848, श्री माणक मेडीसेंटर पर 16316, ट्रोमा सेंटर पर 73171, समर्पण हॉस्पिटल पर 13254 व बालाजी डेंटल हॉस्पिटल पर 26225 रुपए बकाया है। इस प्रकार निजी चिकित्सालयों पर नगर परिषद का कुल 1 लाख 49 हजार 816 रुपए बकाया है।
-इन होटलों पर बकाया नगरीय कर
नगर परिषद का होटल बगदादी पर 4512, भगवती लॉज पर 79537, होटल सूर्या पर 161303, होटल अमन पर 17152, होटल द्वारिका पर 246826 रुपए बकाया है। इस प्रकार शहर की होटलों पर नगर परिषद का कुल 5 लाख 93 हजार 30 रुपए बकाया है।
-इन मैरीज हॉल पर नगरीय व परिचालय शुल्क बकाया
नगर परिषद की ओर से गोविंद भवन पर 511537, कृष्णकुंज वाटिका पर 503977, होटल इंद्रप्रस्थ पर 506281, महीजीत विला पर 344504, महाराज भीम सिंह की हवेली पर 489345, अग्रवाल सेवा सदन पर 544325, गणपति प्लाजा पर 112145, राधारमण मांगलिक भवन पर 554851, होटल पूर्वज पर 260226, होटल झमकू पेलेस पर 509668, स्वाती मेरिज गार्डन पर 261240 व होटल कृष्णा पेलेस पर 814879 रुपए के नगरीय व परिचालन शुल्क बकाया है। इस प्रकार शहर के मेरिज हॉल व गार्डन पर नगर परिषद का कुल 54 लाख,12 हजार 978 रुपए बकाया है।
-हमारे भी बाकी है
इस सम्बंध में नगर परिषद झालावाड़ के आयुक्त अनिल कनवाडिय़ा का कहना है कि हम समय समय पर विद्युत निगम के बिल जमा कर देते है कुछ बाकी है तो उन्हे भी जमा करवा दिया जाएगा। विद्युत निगम से भी तो नगर परिषद को करीब दस साल के नगरीय विकास शुल्क के करीब 27 लाख रुपए बकाया है। हमने नोटिस भी दे रखा है।
-हमारे भी बाकी है
इस सम्बंध में विद्युत निगम, झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता जे.के.मिश्रा का कहना है कि नगरपरिषद की ओर हमारा बिजली का बिल का करीब दस लाख बकाया निकल रहा है, हम समय समय पर नोटिस भी दे रहे है। अबर परिषद का कुछ बाकी है तो उस बारे में जानकारी ली जाएगी व क्लीयर किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो