2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra : राजस्थान के इस जिले में 185 साल से मैदान में डटा है रावण और उसका कुनबा, जानें वजह

Dussehra Today : राजस्थान सहित पूरे देश में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। झालावाड़ शहर से सटे झालरापाटन में अजब-गजब दृश्य देखने को मिलता है। झालरापाटन के दशहरा मैदान में करीब 185 साल से रावण और उसका कुनबा डटा हुआ है। इसका कभी भी दहन नहीं होता है। क्यों, जानें वजह।

less than 1 minute read
Google source verification
Dussehra Today Rajasthan this city Jhalrapatan Jhalawar 185 years Ravana and his clan have been in action Find out why

झालरापाटन . दशहरा मैदान में एक शताŽदी से अधिक समय से स्थापित रावण के परिवार के पुतले। फोटो पत्रिका

Dussehra Today : राजस्थान सहित पूरे देश में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। झालावाड़ शहर से सटे झालरापाटन के दशहरा मैदान में करीब 185 साल से रावण और उसका कुनबा डटा हुआ है। मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बना रावण का परिवार बारह मास लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। नगरपालिका हर दशहरे पर यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन करती है। सन 1840 के आस-पास झालावाड़ रियासत के पहले नरेश मदनसिंह झाला ने मिट्टी और गोबर से मूर्तियों के रूप में रावण परिवार का निर्माण करवाया था। उसके बाद 1920 में तत्कालीन नरेश भवानी सिंह ने प्लास्टर ऑफ पेरिस मिलाकर इनका प€का निर्माण करवा दिया।

लेटा हुआ कुंभकर्ण

आमतौर कुंभकर्ण का पुतला खड़ा ही बनाया जाता है, लेकिन यहां उसे सोते हुए दिखाया गया है। रावण के पुतले की लम्बाई 25 फीट, मंदोदरी, मेघनाद, विभीषण और मारीच के पुतलों की लम्बाई साढ़े चौबीस फीट है। कुंभकर्ण के पुतले की लम्बाई करीब तीस फीट है।

मंदोदरी के वस्त्र के टुकड़ों का प्रसाद

दशहरे पर मंदोदरी के पुतले को वस्त्र पहनाए जाते हैं। शाम को लोग इन वस्त्रों को फाड़कर उसके टुकड़े प्रसाद के रूप में घर ले जाते है। मान्यता है कि मंदोदरी के वस्त्र के टुकड़े घर में रखने से समृद्धि आती है।

हर साल रंगाई-पुताई

नगरपालिका हर साल दशहरे पर इन स्थायी पुतलों पर रंग रोगन और आकर्षक शृंगार करवाती है। इनके मुकुट, आंख, नाक, मुख, हाथ और शरीर पर राजसी वस्त्र चित्रित किए जाते हैं।