scriptलोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग, युवा सभी ने उत्साह से लिया भाग | Elderly, young people participated enthusiastically in the General Ass | Patrika News
झालावाड़

लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग, युवा सभी ने उत्साह से लिया भाग

– भीषण गर्मी के बाद भी नहीं रूके कदम जिले में चारों विधानसभा में हुआ मतदान

झालावाड़Apr 29, 2019 / 04:05 pm

harisingh gurjar

Elderly, young people participated enthusiastically in the General Ass

लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग, युवा सभी ने उत्साह से लिया भाग


झालावाड़.लोकसभा क्षेत्र के सात प्रत्याशियों कि किस्मत सोमवार को हुए मतदान के बाद वीवीपैट में बंद हो गई। हालांकि जिले में सीधा मुकाबला भाजपा के दुष्यंत सिंह व कांग्रेस के प्रमोद शर्मा के बीच ही देखा जा रहा है। सोमवार को जिले में लोकतंत्र के उत्सव में लोगों के उत्साह को सूर्यदेव का रौद्र रूप भी नहीं रोक पाया है। यहां तेज धूप के बाद भी बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे है। जिले में अधिकतर मतदान केन्द्रों पर कतारें लगी हुई दिखी। हालांकि जिले में कुछ केन्द्रों को छोड़कर 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख से अधिक लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिले में कुछ स्थानों पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रोड सहित अन्य परेशानियों के चलते नाराज होकर मतदान करने का बहिष्कार कर दिया, हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए और मतदान किया। जिले में मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं चारपाई पर बुजुर्गों को मतदान केन्द्र तक लेकर आए तो दिव्यांगों ने भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

ऐसे बढ़ा मतदान-
9 बजे तक इतना हुआ मतदान-
विधानसभा झालरापाटन- 7 प्रतिशत
विधानसभा खानपुर -15.37 प्रतिशत
विधानसभा मनोहरथाना -12.6प्रतिशत
विधानसभा डग- 12 प्रतिशत
11 बजे इतना हुआ हुआ
डग- 32
झालरापाटन-28
खानपुर-33.8
मनोहरथाना-33.82

1 बजे तक इतना हुआ मतदान-
डग- 49.23 प्रतिशत
झालरापाटन- 45.45
मनोहरथाना- 45.99
खानपुर- 48.85

– जिले में एक बजे तक कुल मतदान- 45.27 प्रतिशत हुआ
3 बजे तक इतना हुआ मतदान-
अंता- 52.85
किशनगंज- 59.85
बारां-अटरू- 56.74
छबड़ा- 57.32
डग- 56 प्रतिशत
झालरापाटन- 55.14
मनोहरथाना- 60.56
खानपुर- 58. 76

3 बजे तक कुल 57.49

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो