scriptकर्मचारियों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन | Employees performed on third day | Patrika News

कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन

locationझालावाड़Published: Sep 08, 2018 05:12:43 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

प्रदेश स्तरीय बैठक में आज होगी रणनीति तय

patrika

लाभ नहीं मिलने से बैंक के चक्कर काट रहे लोग

झालावाड़. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर देापहर करीब एक बजे मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों ने आन्दोलन को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की व उग्र आन्दोलन करने का प्रण लिया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि इस दौरान जिले के लगभग 900 मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया।
आंदोलन में महासंघ के प्रान्तीय संगठन मंत्री छीतर सिंह राठौड, जिला उपाध्यक्ष दीपक भाटिया, दीपक गुप्ता, महामंत्री सुनील कुमार बैरागी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार सोनी, राजेन्द्र सिंह भाटी, अनिल त्रिवेदी, गोपाललाल शर्मा, लोकेश सेन, वाजिद अली, उमेर, जगदीश गोचर, अजय हाडा, राधेष्याम बैरागी, बजरंगलाल, नरेश लोधा, रमेश शर्मा, योगेश देवडा, वहीद, इन्द्रजीत, शकील अहमद, विपिन देवडा, कैलाश बेनीवाल, प्रशान्त, राधवेन्द, पवन मीणा, सविता शर्मा, आशीष्ष, पराग निगम, तथागत हाडा, दामोदर शर्मा, जान डेनियल, नितिन शर्मा, कमलेष 200 मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
इनके कर्मचारियों ने किया आंदोलन

इस दौरान जिला कलक्टर कार्यालय, राज्य बीमा एवम प्रावधायी निधि विभाग, जिला रसद अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, आयुर्वेद विभाग, पशुपालन विभाग, खनिज विभाग, पीआरओ, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, जल संसाधन विभाग, आरटीओ,
आबकारी विभाग, सिंचाई विभाग, कोषागार, समाज कल्याण विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग सहित जिले के समस्त कार्यालय एवम विद्यालयों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया।


आगे की रणनीति के लिए बैठक आज


जिलाध्यक्ष यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज सक्सेना की अध्यक्षता में शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष व महामंत्रियों की आपात बैठक प्रदेश कार्यालय स्वास्थ्य भवन जयपुर में होगी, ं आगे की रणनीति की घोषणा की जावेगी ।
योजना के लिए 8.37 लाख स्वीकृत

झालावाड़. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर द्वारा जनजाति आवासीय विद्यालय झालरापाटन (बालक) के लिए सोलर पनघट योजना निर्माण के लिए 8 .37 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीना ने बताया कि इसके लिए कार्यकारी एजेन्सी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बनाया गया है।

१० पीडि़तों को सहायता स्वीकृत

झालावाड़. जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों पर सवर्ण व्यक्तियों के द्वारा अत्याचार व उत्पीडन के मामलों में 10 पीडितों को 5 लाख 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी आदेशानुसार ग्राम भीलखेडा भालता निवासी बाबू लाल को 25 हजार, ग्राम जोलपा की बीना कुमारी छीतर लाल मेघवाल को 50 हजार, बकानी निवासी मीना कुमारी दोलतराम मीणा को एक लाख, ग्राम मेहरपुरा थाना भवानीमंडी मांगीलाल मेहर को एक लाख, ग्राम मुण्डेरी निवासी रामबाबू धोबी को 25 हजार, ग्राम खेडा थाना खानपुर के लेखराज मीणा को 50 हजार, हरिगढ निवासी रेखा आत्मज मोतीलाल ऐरवाल को 50 हजार, ग्राम बांसखेडी निवासी नारायण लाल मेघवाल को 25 हजार, ग्राम हरिगढ निवासी शिवराज मेहर को 50 हजार एवं ग्राम मूण्डला निवासी ललता बाई पत्नी पप्पू रैगर को 50 हजार रूपए की सहायता राशि की।

समाज की दिशा और दशा पर गोष्ठी

झालावाड़. गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज की दशा और दिशा पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई। मुख्य वक्ता डॉ.फूलसिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में अभी भी शिक्षा की ओर ध्यान देने की जरुरत है, शिक्षा के लिए काम करते हुए ज्योतिबा फूले जैसे कई लोगों ने अपमान सहे हैं, लेकिन सामाजिक कार्य नहीं छोड़ा। पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम गुर्जर ने गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। इंजीनियर रामेश्वर गुर्जर ने सामाजिक विकास में बाधक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। डॉ.प्रणवदेव ने गुर्जर समाज के सामाजिक समरसता के साथ तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की बात कही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, भीमसिंह गुर्जर आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर गुर्जर शिक्षा ज्योति दान में दानदाता मैनेजर सोहनलाल का सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो