1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में छात्रा के घर में घुसा सरकारी टीचर… रेप का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार; विभाग ने किया निलंबित

नाबालिग छात्रा से बलात्कार के प्रयास में शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।र लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
jhalawar news

Photo- Patrika Network

झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार के प्रयास में डिटेन किए कनवाड़ी स्कूल के शिक्षक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के बाद शिक्षा विभाग ने भी उसे निलम्बित कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई।

एक पूर्व छात्रा ने अंग्रेजी के शिक्षक शाहरुख खान के खिलाफ गुरुवार देर रात घर में घुसकर बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया था। शुक्रवार को ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने शाहरुख को डिटेन कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और बीएनएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक रूपसिंह मीणा ने उसे शनिवार को निलम्बित कर दिया।

घर के बाहर चस्पा की जाएगी जांच रिपोर्ट

गौरतलब है कि हाल ही में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्ट और अश्लीलता करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ ही जांच रिपोर्ट को उनके घर के बाहर लगाया जाएगा। जिससे उनकी करतूत परिवार और रिश्तेदारों को पता चल सके।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग