scriptरोड का कार्य पूरा नहीं हुआ तो नहीं देंगे वोट | If the work of the road is not completed, will not vote | Patrika News

रोड का कार्य पूरा नहीं हुआ तो नहीं देंगे वोट

locationझालावाड़Published: Apr 12, 2019 03:55:33 pm

Submitted by:

arun tripathi

करीब दो माह से ठप काम

BHIMSAGAR

करीब दो माह से ठप काम

भीमसागर/हरिगढ़. बाघेर वाया हरिगढ़-पनवाड़ स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य करीब 2 माह से ठप पड़ा है। इसके विरोध में हरिगढ़ कस्बे के ग्रामीणों ने बैनर लगा कर ‘रोड नहीं तो मतदान नहींÓ करने का बहिष्कार कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा करीब 18 करोड़ की लागत से नवीन स्टेट हाइवे स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया, परन्तु गत 2 माह से कार्य ठप होने से सड़क पर गिट्टी फैल रही है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना घट रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले सड़क का निर्माण शुरू करवाती है तो मतदान करेंगे, अन्यथा हरिगढ़ क्षेत्र के हीचर, बड ग्वालिया, बोरदा, लायफल समेत 7 गांवों के लोग मतदान नहीं करेंगे।
बड़ी पुलिया भी अधूरी
कस्बे के निकट बड़ी पुलिया का निर्माण कार्य करवाना है। करीब डेढ़ करोड़ लागत से 4 पिल्लर बनाकर करीब 12 मीटर चौड़ाई स्लेप डालकर बड़ी पुलिया बनाई जानी है, लेकिन खुदाई कर काम अधूरा छोड़ दिया है, इससे भी लोगों में नाराजगी है। पीडब्ल्यूडी खानपुर के अधिशासी अभियंता कमल शर्मा के मुताबिक, बजट के अभाव में कार्य मे देरी हो रही है। एक दो दिन में स्टरिंग लगवाकर पुलिया का पक्का कार्य प्रारंभ करवा रहे है। हाइवे का कार्य भी होना है, जैसे-जैसे बजट आ रहा कार्य करवा रहे
साइक्लिस्टों ने मतदाताओं को किया जागरूक
झालावाड़. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भवानीमंडी के कक्षा 10 के छात्र लक्ष्य गुप्ता सहित 5 साइक्लिस्टों द्वारा उपखण्ड कार्यालय भवानीमंडी से मिनी सचिवालय झालावाड़ तक साईकिल रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
रैली की रवानगी के समय मदनलाल गुप्ता, गिरीश सोमानी, राजेश पटवारी, नरेन्द्र जैन, कालूलाल सालेचा, कैलाश गुप्ता कानूनगो, फूलचंद वर्मा सहित भवानीमण्डी की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान साइक्लिस्ट आंवली, गरनावद तथा भिलवाड़ी के संगीता देवी पब्लिक स्कूल में आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। साईक्लिस्टों का मिनी सचिवालय पहुंचने पर स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, स्वीप सह प्रभारी सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, स्वीप टीम के सदस्य जोधराज नागर, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, डॉ. विक्रम टांक ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण जिले में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत चार स्वीप रथ तथा कलाजत्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को 29 अप्रेल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि ”सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓÓ। इस दौरान साईक्लिस्ट अनमोल दुआ, हार्दिक गुप्ता, पुरूषोत्तम योगी ने भी रैली में भाग लिया। साईक्ंिलग एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सदस्य सचिव उदयभान सिंह, उज्ज्वला कानोड़े, पवन वर्मा, जॉनसन टी सेम, युसूफ बाबू, मेडतवाल महिला मण्डल झालावाड़, मेड़तवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज सह मंत्री जया गुप्ता, अखिल भारतीय मेड़तवाल महिला मण्डल उपाध्यक्ष ममता गुप्ता, भावना गुप्ता, संतोष गुप्ता, गिरिजा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, डॉ. नितेश गुप्ता सहित कई लोगों ने स्वागत किया।
भवानीमंडी. मतदान जागरुगता का संदेश लेकर नगर के तीन साइकलिस्टों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने झालावाड़ मिनी सचिवालय तक साइकिल रैली निकाली। इस दौरान लक्ष्य गुप्ता ने अपनी टीम के सदस्य अनमोल दुआ, हार्दिक गुप्ता व पुरुषोत्तम योगी आदि साथियों के साथ चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए गांव-गांव रुककर ग्रामीणों को जागृत करते हुए मतदान की अपील की। इस अवसर पर व्यापार संघ के महासंघ के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह, खाद्य व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश नाहर, मदन लाल गुप्ता राजेश पुरोहित, प्रकाश गुप्ता , शिक्षक जोरावर सिंह, शिक्षक सत्यनारायण तिवारी व झालावाड़ साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य पवन वर्मा एवं पुरुषोत्तम योगी आदि मौजूद थे।
अकलेरा. स्वीप कार्यक्रम के तहत ईवीएम व विविपेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नयापुरा, ल्हास, मवासा, सलावद, खानपुरिया, लापस्या और फोकरडा गांवों में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। और मतदान प्रकिया के बारे में समझाया। इस दौरान टीम सदस्य दानमल मीणा, पंकज नामा, जगदीश मीणा
, जीतमल मीणा, रोशन मीणा और हेमराज माली मौजूद रहे।
बकानी. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कला जत्था के माध्यम से बकानी पंचायत समिति के कुशलपुरा, ग्राम पंचायत आगरिया, मोड़ी, बरखेड़ा कंला के गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रभारी अमित वैष्णव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर नरेगा रोजगार दिवस के साथ साथ श्रमिकों से मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।
वैभव जाट ने कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
झालवाड़ ञ्च पत्रिका. जिले के वैभव जाट ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। वोरियरस मार्शल आर्ट अकादमी कोच अनिता मालव ने बताया की 5 से 7 अप्रेल को गोहाटी मेें आयोजित नेशनल कराते चैंपियनशिप में वैभव जाट ने झालवाड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। जाट ने 16 .17 वर्ष वर्ग समूह मे 61 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में करीब 900 खिलाडियों ने भाग लिया।
प्याऊ का शुभारंभ
झालावाड़ ञ्च पत्रिका. साथिया महिला समिति की ओर से राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में प्याऊ शुरु की गई। समिति की अध्यक्ष ममता गंाधी ने बताया कि प्याऊ का शुभारम्भ महावीर सेवादल के अध्यक्ष संजय जैन, भूपेद्र शर्मा व चंद्रमोहन धाभाई ने पूजा अर्चना कर किया।

ट्रेंडिंग वीडियो