
Jhalawar Rape murder case
डग (झालावाड़)। कस्बे में मंगलवार को एक नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या के मामले में बुधवार को लोगों का जनसैलाब सड़कों पर आ उतरा। सुबह पठारी स्थित मेहर समाज के मोहल्ले से अखिल भारतीय मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष भैरूलाल मेहर के सानिध्य में महिलाएं,पुरुष और बच्चे तख्तियों पर आरोपी को सजा दिलाने वाले नारे लिख कर फांसी की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे। इस दौरान सभी समाजों के लोग शामिल रहे। लोगों की यह मांग थी कि पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
परिजनों ने उठाया शव
पुलिस द्वारा शव का डग चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया लेकिन परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव उठाने को कहा था। इसके बाद बुधवार सुबह अस्पताल में मौजूद उपखंड अधिकरी चंदन दुबे, पुलिस उप अधीक्षक भंवर सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार, थानाधिकरी लव कुमार तिवाड़ी आदि ने परिजनों से समझाइश की इसके बाद परिजनों ने शव उठाया और बालिका का अंतिम संस्कार किया गया।
यह है मामला
परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि बालिका रोजाना डोबड़ा रोड़ स्थित खेत पर पिता के पास जाया करती थी। सोमवार को भी वह खेत के लिए गई, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। घर पर परिजनों ने सोचा कि वह खेत पर ही पिता के साथ रुक गई होगी।
पिता सुबह जब घर पहुंचा तो परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बालिका को तलाशना शुरू किया। इस दौरान डोबड़ा रोड़ स्थित एक खेत में बालिका का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। परिजनों ने कस्बे के अखिलेश राठौर उर्फ अक्कू पर शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज कराया है।
Updated on:
29 Nov 2017 03:17 pm
Published on:
29 Nov 2017 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
