1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़ न्यूज: हादसे के बाद सर्द रात में 12 घंटे सड़क पर पड़ा रहा बंटी, मौत को दी मात

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हादसे के बाद सर्द रात में 12 घंटे सड़क पर पड़ा रहा।

2 min read
Google source verification
jhalawar road accident, injured 12 year old boy lay on the road for 12 hours in the cold night

दुर्घटना में घायल बंटी

झालरापाटन। कहते हैं कि जिसकी रक्षा स्वयं ईश्वर करते हैं मौत भी उसकी दहलीज पर आकर वापस लौट जाती है। इस दुर्घटना में कुछ ऐसा ही बंटी के साथ हुआ है। सिर से भयंकर खून बह रहा था और तेज सर्दी लग रही थी। जैसे-तैसे उठकर उसने मोटरसाइकिल पर ही पड़े उसके भाई को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा, शायद तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

इसके बाद उसने सड़क पर जाकर लोगों से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन पूरे रास्ते में कोई नजर नहीं आया। सड़क पर घना अंधेरा और कोहरा था। इंतजार किया और वापस मोटरसाइकिल के पास अपने भाई के पास आकर रोने लगा। फिर उसे कब नींद लगी उसे पता नहीं चला। सुबह आंख खुली तो कुछ लोग उसे एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जा रहे थे। दुर्घटना रात के 8 और 9 बजे के बीच हुई और घटना का पता पूरे 12 घंटे बाद सुबह 9 बजे लगा।

अस्पताल से गांव लौटते समय हुई दुर्घटना

परिजनों ने बताया कि कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के गांव तीन टापरी निवासी 22 वर्षीय अजय बंजारा और उसका ममेरा भाई 12 वर्षीय बंटी जनाना हॉस्पिटल झालावाड़ में भर्ती उसके रिश्तेदार को खाना देने के बाद वापस गांव लौट रहे थे कि परिक्रमा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क के किनारे स्थित एक खेत की पत्थर की दीवार से जा टकराई।

जिसमें अजय की मृत्यु हो गई और बंटी घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। रिश्तेदारों ने बताया कि अजय बेहद गरीब परिवार से है। वह खुद मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। उसके पिता मुकेश और मां इंदिरा बाई फेरी लगाकर कंबल बेचकर परिवार का गुजर बसर करते हैं। इन दिनों वह कंबल बेचने के लिए महाराष्ट्र गए हुए हैं। रिश्तेदारों ने उन्हें मोबाइल से सूचना दी है। उनके वापस गांव लौटने पर अंतिम संस्कार हो पाएगा। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी ने कहा तेरी पत्नी मुझसे बहुत प्यार करती है, फिर पति ने बनाया खौफनाक प्लान