31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने किया दलित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर लगाया यह आरोप

झालावाड़ के खानपुर में एक दलित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Jhunjhunu

wife

खानपुर (झालावाड़)। दलित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार शाम की है। डरी—सहमी पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना का पता चलने पर ग्रामीण भारी आक्रोश व्याप्त है।


छात्रा से दुष्कर्म के बाद मेडिकल करवाने जा रही पुलिस की जीप बेकाबू होकर पलट गई। इससे पीड़िता के पिता व अन्य लोगों को चोटें आई। पुलिस ने मामले को दबाए रखा और जब ग्रामीण आक्रोश जताने लगे तो दुष्कर्म और पुलिस की जीप खुलने की बात सोमवार सुबह सामने आई। ग्रामीण जीप चला रहे पुलिसकर्मी पर नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए खानपुर थाने के समूचे स्टाफ को हटाने की मांग कर रहे हैं।

सरकार चाहे लाठी चलाए या गोली, पर लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे: मीणा

जानकारी के अनुसार एक कस्बे की एक नाबालिग छात्रा से रविवार को परिचित युवक बर्थ—डे पार्टी के नाम पर बाइक पर बैठाकर हरीगढ़ गांव ले गया। वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के परिजन मजदूरी करने गए थे और पीड़िता घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाते हुए युवक छात्रा के साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

परिजनों के लौटने पर पीड़िता ने पूरी बात बताई। परिजन पीड़िता को लेकर खानपुर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

विधायक गोविंद सिंह डोटासरा बोले, कलक्टर साहब...प्रशासन को डूब मरना चाहिए, देखें वीडियो

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
घटना का पता चलने पर ग्रामीण आक्रोश जताने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि जीप चला रहा पुलिसकर्मी नशे में था। खानपुर कस्बे के लोग पूरे थाना स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग