2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

प्याज के बढ़े भाव: चालक का मन डोला प्याज से भरा ट्रक चुराया, बकानी पुलिस ने दबोचा

जिले के बकानी पुलिस ने प्याज से भरे ट्रका को चोर सहित पकडऩे में सफलता हांसिल की है। ट्रक 26 नवंबर को चोरी होने की शिकायत बकानी थाने में एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 26 नवंबर को बकानी थाना क्षेत्र के सलावद गांव से एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक में भरे 20 टन प्याज को गंतव्य तक ना पहुंचा चोरी होने की शिकायत मिली थी।

Google source verification

. जिले के बकानी पुलिस ने प्याज से भरे ट्रका को चोर सहित पकडऩे में सफलता हांसिल की है। ट्रक 26 नवंबर को चोरी होने की शिकायत बकानी थाने में एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 26 नवंबर को बकानी थाना क्षेत्र के सलावद गांव से एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक में भरे 20 टन प्याज को गंतव्य तक ना पहुंचा चोरी होने की शिकायत मिली थी। बकानी थाने पर 2 दिसंबर को अलवर निवासी प्याज व्यापारी बृजबिहारी तायल ने रिपोट में बताया कि 24 नवंबर को मालाखेडा अलवर से ट्रक में 432 कट्टों में कुल 20 टन प्याज जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपए को जलगांव महाराष्ट्र के लिए रवाना किया किया था।

पलट गया था ट्रक-

जो ट्रक 25 नवंबर को ग्राम सलावद थाना बकानी के पास पलटी मार गया। इस पर प्याज व्यापारी ने अपने स्थानीय सहयोगियों से दूसरे ट्रक में लदान करवाकर चालक अनीस मेवाती के साथ 26 नवंबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे सलावद से जलगांव के लिए रवाना कर दिया। जब 27 तारीख तारीख को सुबह चालक अनीस को कॉल किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ आया, जो लगातार बंद आ रहा था। इस पर प्याज को गन्तव्य तक नहीं पहुंचाकर चोरी की रिपोर्ट बकानी थाने में करवाई गई। पुलिस ने चोरी गए ट्रक को पकडऩे के लिए घटनास्थल सलावद से आने-जाने वाले राजमार्ग के टोल नाकों के अलावा संभावित रुट के टोल नाकों की सीसीटीवी फुटेज देखे। मुलजितम अनीस द्वारा उक्त वाहन ट्रक का रंगरोगन, डेन्टिंग-पेन्टिंग व एसेसरीज का काम करवाकर पूरी तरह हुलिया परिवर्तन कर लिया। जानकारी के दौरान अनीस अलवर मण्डी से वापस प्याज भरकर कहीं निकलने की जानकारी मिली इस पर पुलिस ने बड़ी कठिनाई से अनीस को गिरफ्तार कर मय वाहन ट्रक आरजे 14 जीएन9523 को अलवर क्षेत्र से कब्जे में लिया।

ये जानकारी जुटा रही है पुलिस-

आरोपी अनीस के इस वारदात में कौन-कौन शामिल है, चोरी किए गए 20 टन प्याज उसने कहां किसको बेचे। ट्रक में वर्तमान में भरे माल आदि के स्वामित्व आदि की जानकारी पुलिस जुटा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अनीस मेव उम्र 28 साल निवासी ढाणा थाना पिनगवा तहसील पुन्हाना जिला नुंह मेवात, हरियाणा का है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भूपेश शर्मा, हैड कांस्बेबल भूरालाल, मदन गुर्जर, विकाससिंह,राहुल सामरिया, भरत सिंह, हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे।