scriptफागोत्सव के नाम रहा सनडे… | Phagotsav's name is Sunder | Patrika News

फागोत्सव के नाम रहा सनडे…

locationझालावाड़Published: Mar 24, 2019 08:56:23 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-विभिन्न समाजों के होली मिलन समारोह सम्पन्न

Phagotsav's name is Sunder

फागोत्सव के नाम रहा सनडे…


फागोत्सव के नाम रहा सनडे…
-विभिन्न समाजों के होली मिलन समारोह सम्पन्न
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. रंगों के पर्व होली के बाद अब विभिन्न समाजों व संगठनों की ओर से होली स्नेह मिलन के तहत फागोत्सव के आयोजन का सिलसिला शुरु हो गया। रविवार को कई स्थानों पर फागोत्सव मनाए गए। इस दौरान सनाड्य ब्राह्मण माधोपुरिया पंचायत, आद्य शक्ति क्षत्राणी वेलफेयर सोसायटी, मारु औदिच्य ब्राह्मण समाज, स्वर्णकार समाज महिला मंडल, श्री राजपूत करणी सेना महिला ईकाई व ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से होली मिलन व फागोत्सव मनाया गया।
सनाड्य ब्राह्मण माधोपुरिया पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में अशोक शर्मा, सत्यनारायण पांडे, श्याम सुंदर शर्मा, राजेंद्र तिवारी, कृष्ण बल्लभ शर्मा, ललित शर्मा, राकेश शर्मा सहित दर्जनों सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। आभार जितेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया।
श्री राजपूत करणी सेना महिला इकाई की ओर से राजपूत छात्रावास में फागोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन किए गए। कार्यक्रम में सम्भागीय अध्यक्ष नेहा सोलंकी, महिला जिलाध्यक्ष अनीता झाला, महासचिव संगीता सिसोदिया, उपाध्यक्ष अनीता हाड़ा, धनकंवर, कमलेश कंवर, सुनीता व मीना नाथावत सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।
मारु औदिच्य ब्राह्मण समाज जिला विकास समिति की ओर से रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे के गुलाल व रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज के दुर्गाशंकर, नंद किशोर, ओम प्रकाश, तुलसीराम, नंदलाल शर्मा, रामेश्वर शर्मा, बाबूलाल शर्मा, दिनेश कुमार, डॉ.जुगल किशोर, हेमंत शर्मा, केलाश शर्मा, हरीश्ंाकर सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।
आद्य शक्ति क्षत्राणी वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित फागोत्सव में सोसायटी की अध्यक्ष मधु झाला ने दीप प्रजवल्लित किया। प्रवक्ता पूनम रौतेला के संयोजन में महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं व एकल व समूह नृत्य में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी झाला, पूर्णिमा झाला, दिव्या झाला, रजनी सिसोदिया, तृप्ति झाला, अशोक कंवर शेखावत, वंदना परमार, रेखा देवड़ा व गरिमा झाला ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर फूलो व गुलाल से होली खेली गई।
स्वर्णकार समाज महिला मंडल की ओर से आयेाजित फागोत्सव में अध्यक्ष सोना सोनी, सचिव ज्योति सोनी, कोषाध्यक्ष रितु सोनी व प्रवक्ता मेघा सोनी की अगुवाई में भजन प्रस्तुत किए गए व नृत्य किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से ज्ञानोदय भवन में आयोजित फागोत्सव की अतिथि शशी अग्रवाल, रश्मि टोग्या, प्रीति बेाहरा, कल्पना चतुर्वेदी, रुचि कुलश्रेष्ठ व संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी मीना रही। इस अवसर पर सोम्या ग्रुप की ओर से सुंदर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर फूलो से होली खेली गई। संचालन ब्रह्माकुमारी नेहा ने व आभार ब्रह्माकुमारी राखी ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो