26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी रात जीप से चले थे सीएम, एक घंटा सोए और कोटा के लिए निकल गए

बात 1985 की है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर झालावाड़ आए थे। लोगों को सूचना मिली कि माथुर झालावाड़ के चौमहला में सभा को संबोधित करेंगे तो रात 1.30 बजे तक लोग इंतजार करते रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
shivcharan_mathur.jpg

झालावाड़/पत्रिका। बात 1985 की है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर झालावाड़ आए थे। लोगों को सूचना मिली कि माथुर झालावाड़ के चौमहला में सभा को संबोधित करेंगे तो रात 1.30 बजे तक लोग इंतजार करते रहे।

इससे पूर्व शिवचरण माथुर की सभा रटलाई कस्बे में थी। उस जमाने में मुख्यमंत्री के पास भी जीप ही हुआ करती थी, रोड बहुत ज्यादा खराब थे। हम साढ़े आठ बजे रटलाई पहुंचे जहां 9.30 बजे तक सभा चली। उसके बाद झालरापाटन, भवानीमंडी, डग होते हुए चौमहला पहुंचे जहां रात 1.30 बजे भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी।

सभा करीब एक घंटे तक चली। रात 2.30बजे ही माथुर जीप से निकल गए और सुबह 5 बजे झालावाड़ पहुंचे। डाकबंगले में करीब एक घंटा विश्राम किया और पूजा पाठकर सुबह 7 बजे तो तैयार होकर कोटा के लिए निकल गए। बायपास सर्जरी होने के बाद भी माथुर की दौड़भाग चौंकाती थी।

जैसा पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुराजसिंह हाड़ा ने बताया

यह भी पढ़ें : जब सीएम आए तो रातों रात बन गई बरसों पुरानी सड़क