
Vasundhara Raje
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के झालरापाटन सीट से नामांकन किया। नामांकन के वक्त उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद थे। इस अवसर पर वसुंधरा राजे के एक दिन पहले झालावाड़ में रिटायरमेंट के दिए बयान के बाबत जब मीडिया ने सवाल पूछा तो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने तपाक से जवाब दिया। अरे, ये तो हंसी मजाक में दिया गया बयान है। यह मैंने दुष्यंत की परिपक्वता के संदर्भ में कहा था। यदि रिटायर होती तो नामांकन क्यों दाखिल करती। मैं अनवरत प्रदेश की सेवा करती रहूंगी। आगे उन्होंने कहाकि झालावाड़ मेरा परिवार है। इस परिवार में, हम बहुत सी बातें करते हैं, जिनका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं होता है। दुष्यन्त (उनके बेटे) के भाषण को सुनने के बाद और उस पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर एक मां के तौर पर मुझे खुशी हुई कि दोनों के बीच ऐसा समन्वय था। सेवानिवृत्ति के बारे में कुछ भी अपने मन में न रखें।
जानें बयान क्या था?
झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित सभा शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने कहा कि मेरे पुत्र दुष्यन्त सिंह को सुनकर अब मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। आप लोगों के प्यार व अपनापन ने सांसद को भी परिपक्व बना दिया। मुझे अब इसमें बीच में पड़ने की व निगाह रखने की जरूरत नहीं है। इस बयान के आने के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : राज्यवर्धन राठौड़ के नामांकन पर केशव प्रसाद मौर्य बोले - राजस्थान में 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : वसुंधरा राजे ने नामांकन के बाद सीएम गहलोत की खोली पोल, जानेंगे तो चौंक जाएंगे
Updated on:
04 Nov 2023 04:45 pm
Published on:
04 Nov 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
