
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/झालावाड़/डग। सांरगाखेड़ा निवासी युवक की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों दोनों सगे भाइयों को पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गंगधार पुलिस उप अधीक्षक प्रेमकुमार एवं थानाप्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि आठ जनवरी को थाना क्षेत्र के सांरगाखेड़ा निवासी गोरधनसिंह पुत्र तेजुसिंह ने पुलिस थाने डग पर एक रिपोर्ट दी कि मेरे भाई कुशालसिंह को पड़ोस के गोपालसिंह पुत्र कालूसिंह व कुशालसिंह पुत्र कालूसिंह ने घर से अपने खेत पर ले जाकर पत्थरों से कुचल कर मारा है। चिकित्सालय लाते लाते उसकी मृत्यु हो गई।
इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में गंगधार पुलिस उपअधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत कर नामजद आरोपियों गोपालसिंह व कुशालसिंह की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस पर टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हत्या का कारण:
पुलिस ने बताया कि गोपालसिंह को उसकी पत्नी और मृतक कुशालसिंह के बीच प्रेम प्रसंग होने और अवैध संबंधों का शक होने के कारण आरोपियों गोपालसिंह व उसके सगे भाई कुशालसिंह ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी अमरनाथ जोगी, कांस्टेबल बिजेश कुमार, रवि कुमार, बृजेश कुमार, हनुमान और योगेन्द्रसिंह आदि शामिल रहे।
Published on:
11 Jan 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
