scriptसाक्षरता दिवस पर निकाली रैली | Rally rally on literacy day | Patrika News
झालावाड़

साक्षरता दिवस पर निकाली रैली

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा।

झालावाड़Sep 08, 2018 / 05:27 pm

jagdish paraliya

patrika

लाभ नहीं मिलने से बैंक के चक्कर काट रहे लोग

झालावाड़. अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को साक्षरता रैली निकाली गई।

रैली को महिला शिक्षण विहार से अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गंगाधर मीणा, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा सहित महिला शिक्षण विहार की शिक्षिकाएं उपस्थित रही। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गढ़ परिसर में सम्पन्न हुई। शनिवार को दोपहर 1 बजे महिला शिक्षण विहार में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा।
पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

झालरापाटन ञ्च पत्रिका. राउमावि में विधिक सेवा दिवस पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रभारी रामावतार ने बताया कि प्रथम मधु कुमारी, द्वितीय पूनम चंद भील, तृतीय राकेश मेघवाल रहे।
एनसीसी एएसएस शुरू कराने की मांग

एबीवीपी ने किया प्राचार्य का घेराव

खानपुरञ्चपत्रिका. कस्बे में गुरुवार को एबीवीपी इकाई ने महाविद्यालय में एनसीसी एएसएस चालू कराने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव कर प्रदर्शन किया। नगर कार्यकारिणी सदस्य चेतन प्रजापति ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी एएसएस प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव कर उच्च शिक्षा मंत्री व कॉलेज आयुक्तालय के नाम एबीवीपी बारां विभाग सहसंयोजक योगेंद्र नागर के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। अंजू पोटर, टिवंकल मीना, पुष्पेंद्र सिंह, निकुंज गौतम, दीपिका नागर, निकिता नागर, जेनल खान, इकरा खान, समेत परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
बैठक का बहिष्कार, धरना प्रदर्शन

खानपुरञ्चपत्रिका. एएनएम एलएचवी संघ ने मांगों को लेकर शुक्रवार को आजोजित ब्लॉक बैठक का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल रहा है, सांतवें वेतन की किश्त नहीं मिलने से कर्मचारियों ने रोष व्यक्त कर बैठक का बहिष्कार किया। ब्लॉक अध्यक्ष उषा नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष मीना पारेता, कोषाध्यक्ष रजिया बैगम, गिर्राज मौजूद थे।

डॉ. मीणा का अभिनन्दन, रैली निकाली

अकलेराञ्चपत्रिका. खानपुर क्षेत्र के शहीद मुकुट बिहारी मीणा की बेटी आरवी की शिक्षा के लिए गोद लेने वाले चिकित्सक डॉ. हुकमचंद मीणा के अकलेरा आगमन पर हिंदू जागरण मंच सह संयोजक पानाचंद मीणा के नेतृत्व में बस स्टैंड चौराहे पर माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद बस स्टैंड से भोपाल रोड पर हॉस्पिटल तक जुलूस व वाहन रैली निकाली। मीणा ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। पार्षद अंबेश मीणा, प्रवीण मीणा, रामस्वरूप तंवर, शिवराज, कन्हैया लाल मीणा आदि मौजूद रहे। मीणा पत्रिका के चेंजमेकर अभियान से भी जुड़े हंै।
हेमड़ा में आंगनबाड़ी पर पोषण दिवस मनाया

हेमड़ा ञ्च पत्रिका. यहां आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर पोषण दिवस मनाया और रैली निकाली। कार्यकर्ता सीमा तिवारी ने बताया कि पर्यवेक्षक रेखा शर्मा, एएनएम भारत कुंवर, सहायिका गायत्री मेहर, आशा सहयोगिनी सुशीला सेन, कमलेश बाई सुतार सहित गांव की दो दर्जन महिलाओ एवं बच्चों ने भाग लिया।
मोबाइल वितरण के लिए विशेष शिविर 10 से

झालावाड़ ञ्च पत्रिका. जिले में 10 से 29 सितम्बर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों लगा कर खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी भामाशाह कार्डधारी परिवारों को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि 10 सितम्बर को ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा में, बांसखेड़ी मेवातियान, 11 को मालनवासा, सारोलाकलांं, 12 को अकतासा, जूनाखेड़ा, 13 को मिश्रोली, गुराडिय़ाजोगा, 14 को बैरागढ़, गेहूंखेड़ी, 17 को तलावली, उन्हैल, 20 को खेडिया, रटलाई, 24 को काली तलाई, हिम्मतगढ़, 26 को कनवाड़ा, रूण्डलाव, 27 को गंगधार, कोलवी एवं 28 सितम्बर को 10 से 1 बजे तक बाघेर व 3 से 6 बजे तक गाडरवाड़ा नूरजी में आयोजित शिविरों में मोबाइल वितरित किए जाएंगे।
ईवीएम व वीवीपीएट मशीन की जानकारी

झालावाड़ ञ्च पत्रिका. विधानसभा चुनाव के लिए जनता की जागरूकता के लिए शुक्रवार को राजकीय हीरा कुंवर महिला चिकित्सालय में ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया गया।
नारायणी धाम की पैदल यात्रा का स्वागत

आवर ञ्च पत्रिका. कस्बे से सेन समाज ने 19वीं पैदल यात्रा स्वागत के साथ रवाना हुई। यात्रियों का पंचायत सचिव कैलाश खटीक, सदर वहीद मंसूरी, जिला महामंत्री रईस मंसूरी ने स्वागत कर भेजा। यात्रा 700 किमी की दूरी तय कर अलवर जिले के नारायणी धाम पहुंचेगी।
शिक्षा त्रण के लिए आवेदन आमंत्रित

झालावाड़ ञ्च पत्रिका. राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम व्यवसाय व शिक्षा ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि ऑनलाईन आवदेन करने की तिथि 30 सितम्बर की गई है।
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना सप्ताह का आयोजन

झालावाड़ ञ्च पत्रिका. प्रधानमृत्री मातृ वन्दना योजना की वर्षगांठ पर मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम म कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के आतिथ्य में आयोजन हुआ। पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Home / Jhalawar / साक्षरता दिवस पर निकाली रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो