script

अकलेरा में बल्ड बैंक से मरीजों को मिलेगी राहत

locationझालावाड़Published: Jan 25, 2019 03:38:21 pm

Submitted by:

arun tripathi

नहीं जाना पड़ेगा झालावाड़

AKLERA

नहीं जाना पड़ेगा झालावाड़

अकलेरा. निरोगधाम जनकल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में ब्लड बैंक का शुभारंभ हुआ। वहीं रक्तदान व नि:शुल्क शल्य चिकित्सा एंव परामर्श कैम्प लगा। समारोह में संस्था सचिव पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने बताया कि पहले अकलेरा और मनोहरथाना के सभी क्षेत्र वासियों को ब्लड लेने के लिए झालावाड़ या कोटा जाना पड़ता था। अब यहां बल्ड बैंक होने से राहत मिलेगी। मुख्य अतिथि जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि अच्छी शुरूआत हो रही है। अध्यक्षता कर रहे आरपीएससी पूर्व चेयरमैन शामसुंदर शर्मा ने कहा कि बैंक का शुभारंभ पूरे क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। उपखंड अधिकारी सत्यप्रकाश कंस्वा ने कहा कि ब्लड बैंक का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। यह नई पहल है। समारोह में महिला आयोग सदस्य अरुणा मीना, भाजपा नेता दिनेश मंगल, सुरेंद्र कशवानी, दिनेश कश्यप, मोहनविजय मंचासीन रहे। संचालन डॉ. अनिल दाधीच ने किया। मौके पर संस्थान द्वारा नि:शुल्क परामर्श व सर्जिकल कैम्प भी लगा। इस दौरान लगे शिविर में करीब 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में चिकित्सा कर्मी भूली बाई ने भी रक्तदान किया। इसमें मण्डल अध्यक्ष अनूप गौतम, यशवन्त प्रजापति, बजरंगदल जिला सयोजक कालूलाल मीणा, प्रखंड सयोजक रणजीत मीणा पंचायत समिति सदस्य मदन मीना, योगेंद्र सोनी, मनोज शर्मा और डॉ. पूनम मीणा ने भी सहयोग किया।
नून क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
भवानीमंडी. लार्ड सर जीके नून के जन्म दिवस पर गुरुवार से नून क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ हुआ। प्रवक्ता प्रताप सिंह झाला ने बताया कि अकादमी में 80 छात्रों ने प्रवेश लिया, इनको नि:शुल्क ट्रेनिंग कोचों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव थे। तहसीलदार केआर मीणा, आरटीएम प्रबंधक एचएम वशिष्ठ, जीके चतुर्वेदी, ईश्वरचंद भटनागर और दुर्गा ठेकेदार आदि मौजूद थे।
किशनपुरा में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की सुविधा
रीछवा. किशनपुरा पंचायत में राउमावि में जल्द विद्यार्थियों को नए कक्षा-कक्ष की सुविधा मिलेगी। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजाराम मीणा व सरपंच भंवर कंवर के प्रयासों से मांडा योजना में सीनियर स्कूल परिसर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष व बरामदे का निर्माण लगभग पूरा होने को है। इसका निरीक्षण कार्यवाहक विकास अधिकारी रमेशचंद वर्मा और सरपंच प्रतिनिधि चैनसिंह झाला ने किया।
नहर में आ रही 35 किसानों की जमीन
सुनेल. कस्बे के तहसील कार्यालय में रोशनबाड़ी लघु सिंचाई परियोजना के डूब व नहर में आने वाले क्षेत्र के रोशनबाड़ी, आकोदिया, चन्द्रपुरा गंाव के ग्रामीणों की गुरुवार को जनसुनवाई हुई। इसमें भू अवाप्ति विभाग अधिकारी पुष्पा हरवानी, भू अभिलेख निरीक्षण संतोष कुमार, गोपाललाल गुर्जर, जल संसाधन विभाग के सहायक राजीव विजय, कनिष्ट अभियंता रामवतार, बुद्धिराम गुर्जर आदि ने बताया कि नहर में 35 किसानों की जमीन आ रही है। वहीं डैम 16 किसानों की जमीन आ रही है। जिनको भूमि धारा 21 के तहत असंचित, सिंचित एवं परिसम्पत्ति कुओं से सबंधित अपाप्ति प्राप्त की। इनका निराकरण कर मुआवजा की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
175 मरीजों का उपचार, 20 का ऑपरेशन के लिए चयन
चौमहला. खाद्य और किराना व्यापार संघ के तत्वावधान में जैन अथिति गृह पर शिविर लगा। इसमें 175 मरीजों का उपचार किया और 20 का ऑपरेशन के लिए चयन किया।
शिविर का शुभारम्भ सरपंच प्रदीप डोसी, जैन सोशल गु्रप संरक्षक गौतम जैन, जैन सोशल गु्रप अध्यक्ष हंसराज जैन, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने किया। सिद्धम हॉस्पिटल जयपुर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार व डॉ. रमेश कुमार ने 175 मरीजों की दूरबीन से जांच कर नि:शुल्क दवाइयां व परामर्श दिया। साथ ही 20 मरीजों का सिद्धम हॉस्पिटल जयपुर ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। अशोक भण्डारी, अशोक लोहार, प्रीतम पंवार, अशोक पोरवाल, ज्ञानचंद जैन, किशोर गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल, नितेश शर्मा, मुकेश पोरवाल, अमित अग्रवाल, राधेश्याम राठौर, ओम प्रकाश सोनी, मुकेश धनोतिया, मनोज कसेरा, प्रशांत सोनी, रविराज सिंह झाला, सुरेश सिंह, सन्दीप सेठिया आदि का सहयोग रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो