scriptअतिक्रमण का भी स्टाम्प पर सौदा | Stamp deal on encroachment also | Patrika News

अतिक्रमण का भी स्टाम्प पर सौदा

locationझालावाड़Published: Mar 15, 2019 10:50:57 am

Submitted by:

jagdish paraliya

पालिका की करोड़ों की जमीन मुक्त कराई : वसुंधरा कॉलोनी में अतिक्रमण को भी बेच रहे

Stamp deal on encroachment also

अतिक्रमण का भी स्टाम्प पर सौदा

झालरापाटन. नगरपालिका प्रशासन ने पालिका की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर हो रहे एक दर्जन से भी अधिक अतिक्रमण गुरुवार को हटाए।
अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप कलोसिया, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश लाला राठौर सफाई कर्मचारियों के साथ सांवल मशीन लेकर वसुन्धरा कॉलोनी पहुंचे, जहां इन्होंने गुलाम हुसैन व मुकेश कुमार की ओर से नगर पालिका की भूमि पर आधा दर्जन से भी अधिक जगह अतिक्रमण कर बना रखे कच्चे, पक्के मकानों, बाड़ों, चार दीवारी सहित अन्य निर्माण कार्यांे के सावल मशीन से अतिक्रमण हटाए। इनमें रहने वाले अधिकांश परिवारों ने बताया कि उन्होंने जमीन व मकान हजारों रुपए देकर खरीदे हैं, इसका स्टाम्प पेपर पर लिखित में सौदा किया है। बेचान के समय विक्रेता ने उन्हें परेशानी नहीं आने की जानकारी दी थी। अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने इसके बाद बायपास पर बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने व पास में सड़क के किनारे अवैध रू प से रखी आधा दर्जन गुमटियों को सावल मशीन से उठा कर जप्त कर लिया।
सरकार को करोड़ों रुपए का लग रहा चूना
नगरपालिका व राजस्व की कस्बे से सटी काफी भूमि लावारिस पड़ी है, जहां पर लोग मौका देखकर कब्जा कर रहे हैं। सरकार व प्रशासन की इस भूमि को उपयोग में लेने व बेचा के लिए कोई योजना नही हैं, जिसका यह फायदा उठा रहे हैं। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रोकी गई भूमि व थडिय़ों का बकायदा 100 रुपए के स्टाम्प पर इकरार नामा लिखकर नोटेरी कराकर बेचान किया जा रहा है।
अतिक्रमण का हो रहा गौरखधंधा
कस्बे में सक्रिय भूमाफियाओं अतिक्रमण को गौरखधंधा बना रखा है। यह लोग नगरपालिका व राजस्व की खाली पड़ी भूमि पर मौका देख अतिक्रमण कर लेते हैं, कच्ची दीवार या बाड़ा बनाकर इन्हें दूसरे लोगों को बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं। कई अतिक्रमी तो मकान बनाकर ही बेच रहे हैं।
& नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
महावीर सिंह सिसोदिया, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, झालरापाटन
& अतिक्रमियों के विरूद्ध नगरपालिका का अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी अतिक्रमी को नहीं बख्शा जाएगा।
चन्द्रप्रकाश लाला राठौर, उपाध्यक्ष नगरपालिका, झालरापाटन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो