scriptघर से निकले युवक का शव खाई में पड़ा मिला | Patrika News
झालावाड़

घर से निकले युवक का शव खाई में पड़ा मिला

झालावाड़Nov 10, 2024 / 10:36 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. फोरलेन हाइवे पर भंवरासा पुलिया के पास गुरुवार रात गहरी खाई में एक युवक का शव पड़ा मिला। थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि अकलेरा कृषि उपज मंडी क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय अजय गुरुवार दोपहर 2 बजे अकलेरा से काम की तलाश में झालावाड़ के लिए निकला था। रात 10 बजे वह भंवरासा पुलिया के पास खाई में मृत मिला।
  • झालरापाटन. फोरलेन हाइवे पर भंवरासा पुलिया के पास गुरुवार रात गहरी खाई में एक युवक का शव पड़ा मिला। थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि अकलेरा कृषि उपज मंडी क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय अजय गुरुवार दोपहर 2 बजे अकलेरा से काम की तलाश में झालावाड़ के लिए निकला था। रात 10 बजे वह भंवरासा पुलिया के पास खाई में मृत मिला। आसपास के खेत वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने उसे जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। अजय के परिजनों ने बताया कि वह ठेकेदारों के पास मजदूरी का काम करता था। उसके ढाई साल का पुत्र है और उसकी पत्नी किरण 8 माह से गर्भवती है। परिजनों ने बताया कि अजय के शरीर पर हल्की चोटों के निशान थे। उन्होंने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देकर मामले की जांच करने की मांग की है।

Hindi News / Jhalawar / घर से निकले युवक का शव खाई में पड़ा मिला

ट्रेंडिंग वीडियो